Spread the love


खबर पड़ताल
शक्तिफार्म के राजनगर दिवाली के अवसर पर लगने वाले मेले का सितारगंज के ब्लॉक प्रमुख उपकार सिंह बल ने फीता काटकर किया उद्घाटन, स्थानीय लोगों ने उनका जोरदार स्वागत किया साथ ही उन्होंने उम्मीद की कि शक्तिफार्म में लगने वाले इस मेले पर जो कमियां रह गई है वह जनप्रतिनिधियों के सहयोग से पूरी की जाएगी ताकि और भी दूर-दूर से लोग यहां आए और मेले का आनंद ले सितारगंज के ब्लॉक प्रमुख उपकार सिंह बल ने अपने संबोधित में कहा कि ऐसे धार्मिक स्थान व अनुष्ठानों में हमेशा हम मदद करते आए हैं और आगे भी करते रहेंगे, पुरानी रीति रिवाज , अपने समुदाय की विशेषताओं को परंपराओं को शक्तिफार्म के स्थानीय लोगों ने आज भी जीवित रखा है और यह सब बधाई के पात्र हैं ।इससे पहले सितारगंज के ब्लॉक प्रमुख उपकार सिंह बल के शक्ति फार्म मेले में पहुंचने पर स्थानीय लोगों ने फूल माला पहनकर के उनका जोरदार स्वागत किया
इस मौके पर शक्तिफार्म के नगर पालिका अध्यक्ष सुमित मंडल शक्ति फार्म के ग्राम प्रधान और तमाम जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page