Spread the love

सितारगंज 57 वाहिनी परिसर में 62 वा स्थापना दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि श्री मनोहर लाल, कमांडेंट, 57 वाहिनी थे । इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों की सक्रिय भागीदारी रही।
कार्यक्रम के तहत बल के कार्मिकों द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रमों जैसे गीत, नृत्य एवं अन्य प्रस्तुतियाँ दी गईं, जिन्होंने उपस्थित जनसमूह का मन मोह लिया तथा समारोह को विशेष रूप से आकर्षक बना दिया।
कार्यक्रम के समापन अवसर पर कमांडेंट श्री मनोहर लाल ने स्थापना दिवस समारोह की सफलता पर सभी को हार्दिक धन्यवाद ज्ञापित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल बल के गौरवशाली इतिहास को स्मरण कराने का अवसर प्रदान करते हैं, बल्कि कार्मिकों के मनोबल एवं आपसी सौहार्द को भी सुदृढ़ करते हैं।
कमांडेंट महोदय ने सिस्टर एजेंसियों से पधारे वरिष्ठ अधिकारियों एवं प्रतिनिधियों की गरिमामयी उपस्थिति तथा उनके निरंतर सहयोग की विशेष रूप से सराहना की। उन्होंने कहा कि सीमा सुरक्षा, आंतरिक सुरक्षा एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विभिन्न सुरक्षा एजेंसियों के बीच समन्वय एवं सहयोग अत्यंत आवश्यक है। उन्होने मीडिया से आए सभी साथियो का आभार व्यक्त किया |
उन्होंने 57 वाहिनी के सभी अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों एवं जवानों की कर्तव्यनिष्ठा, अनुशासन एवं विषम परिस्थितियों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन की प्रशंसा करते हुए विश्वास व्यक्त किया कि वाहिनी भविष्य में भी इसी समर्पण, साहस एवं प्रतिबद्धता के साथ राष्ट्रसेवा के अपने दायित्वों का सफलतापूर्वक निर्वहन करती रहेगी।
अंत में, कमांडेंट महोदय ने स्थापना दिवस समारोह के आयोजन में सहयोग प्रदान करने वाले सभी अधिकारियों, कार्मिकों एवं आमंत्रित अतिथियों के प्रति पुनः आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर डा0 बी बी सिंह, द्वितीय कमान अधिकारी(चिकित्सा), श्री दीपक सिंह जायाडा, उप कमांडेंट, श्री अनिल कुमार यादव, उप कमांडेंट, श्री दीपक तोमर, उप कमांडेंट, डॉ आहुति सिंह, उप कमांडेंट(चिकित्सा) निरीक्षक मुन्नी बाई, प्रकाश चन्द्र जोशी, विमल जोशी, उप निरीक्षक सुनील सिंह, सहायक उप निरीक्षक राजू कुमार सिंह, मुख्य आरक्षी नरेंद्र राम आदि उपस्थित रहे वही श्रीमती संचिता वर्मा, उप प्रभागीय वनाधिकारी, खटीमा श्री गोपाल देविदास बेलुकर, डीजीएम, MSME Technology, सितारगंज, श्री अजित कुमार, प्रबन्धक SBI सितारगंज उपस्थित रहे तथा कार्यक्रम का शोभा बढ़ाए |

You cannot copy content of this page