
गदरपुर। शिव मंदिर रामलीला कमेटी में रामलीला के दौरान श्री राम द्वारा हनुमान जी को सीता की खोज करने और रावण की कैद से मुक्ति का आश्वासन देने हेतु लंका भेजा जाना ,हनुमान द्वारा अक्षय कुमार का वध तथा लंका दहन का शानदार मंचन किया गया। मंचन के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे भाजपा के नवनियुक्त प्रदेश मंत्री गुंजन सुखीजा,पालिकाध्यक्ष मनोज गुंबर,राजकीय महाविद्यालय की नवनिर्वाचित अध्यक्ष सौम्या का ढोल नगाड़ों से स्वागत किया गया । सम्मानित अतिथियों को कमेटी अध्यक्ष जयकिशन अरोरा व उनके सहयोगियों द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर गुंजन सुखीजा ने कहा,कि श्री राम जी के जीवन चरित्र से हमको प्रेरणा लेकर अपनी धार्मिक आस्था बनाए रखनी चाहिए, साथ ही उनके द्वारा दीपावली एवं विजयदशमी की शुभकामनाएं देने के साथ सभी को स्थानीय दुकानदारों से सामान की खरीदारी करने की अपील की ताकि उनका आर्थिक स्तर ऊंचा बना रहे । पालिकाध्यक्ष मनोज गुंबर ने रामलीला के सफल मंचन के लिए शिव मंदिर रामलीला कमेटी पदाधिकारियों,नाट्य क्लब के कलाकारों एवं महावीर दल के सदस्यों के अलावा सभी सहयोगियों धन्यवाद किया । रामलीला कमेटी अध्यक्ष जयकिशन अरोड़ा द्वारा पालिकाध्यक्ष मनोज गुंबर द्वारा पालिका फंड से मंदिर परिसर में टाइल्स निर्माण किए जाने पर आभार जताया । इस मौके पर मानसी सुखीजा ,सोनू गुंबर ,
सौम्या,गरिमा पांडे,संजना, कंचन ,सुरेश खुराना,राजू बटला, कुणाल रस्तोगी, अभिषेक गुंबर,परमजीत सिंह,नरेंद्र कुमार, एडवोकेट राजीव ग्रोवर,वेद भगत, अमरजीत सिंह,जुगनू सुखीजा,अनिल जैन,राजेंद्र बेहड़,प्रवीण भगत,ज्योति अरोड़ा,खुशी अनेजा,जसपाल डोगरा,नरेंद्र पाल ग्रोवर,निशांत गुप्ता,पंकज सेतिया,बलदेव ढींगरा सहित तमाम लोग शामिल रहे।









