Spread the love


देहरादून में सोमवार को उत्तराखंड दिव्यांग क्रांति महाआंदोलन के बैनर तले मूक बधिर और दिव्यांगजनो ने अपनी 15 सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर किसान भवन से सीएम आवास किया कूच। पुलिस के हाथ पांव फूले। दिव्यांगजन अपनी मांगो को लेकर मुख्यमंत्री से मिलने चाहते थे। पुलिस दिव्यांगो को मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दे रही। पुलिस ने मूक बधिर और दिव्यांगजनो के साथ दुर्व्यवहार व धक्कामुक्की कर गलत तरीके से खींचते हुए बस में धकेल दिया। इस दौरान कई मूक बधिर और शारीरिक रूप से नाजुक दिव्यांगजनो को काफी चोटे आई और हड्डियों में अकड़न आया। इस दौरान एक दिव्यांग बेहोश हो गए। पुलिस उसे सरकार अस्पताल ले गई।तत्पश्चात वहां से पुलिस ने दिव्यांगजनो को हर्रावाला स्थित कोतवाली डोईवाला छोड़ा।
पुलिस द्वारा दिव्यांगजनो को गलत तरीके से उठाने पर दिव्यांगजनो में सीएम के प्रति असंतोष फैल गया। मूक बधिर और दिव्यांगजन किसान भवन में अपनी मांगो को लेकर योजना बना रहे है। अब एलआईयू से आए नवीन ने किसान भवन आकर दिव्यांगजनो से बातचीत की और दिव्यांगजनो से मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए नाम लिस्ट मांगे। दिव्यांगजनो द्वारा दिए गए 13 नाम मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए भेजे। संदीप अरोड़ा, सोनिया अरोड़ा, अरुण चौधरी, अरविंद चौहान, विपिन चौहान, उमेश ग्रोवर, भूमिका यादव, सरिता जोशी, शंकर लाल, अनिता शास्त्री, टीशेरिंग ल्हामो, प्रेमा विश्वास, नवीन कुमार के नाम मुख्यमंत्री से मुलाकात के लिए भेजे गए।

You cannot copy content of this page