गदरपुर । श्री गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व एवं बैसाखी पर्व पर सिख प्रचारक सभा के पदाधिकारियों द्वारा नव संपत्ति को स्मृति चिन्ह प्रदान कर उन्हें शुभकामनाएं प्रदान की गई। ग्राम बरी राई में आयोजित किए गए समारोह में नव दंपति नमन और पलविंदर को शादी पर सिख प्रचारक सभा द्वारा सम्मानित किया गया और उन्हें नित्य प्रति गुरबाणी पाठ एवं नशा मुक्त जीवन जीने का संकल्प करवाया गया । इस मौके पर सिख प्रचारक सभा के अध्यक्ष देवेंद्र सिंघ, सचिव मुख्तार सिंह, बलविंदर सिंह, जस्सा सिंह, सुक्खा सिंह के अलावा करतार सिंह, मनोज कुमार आदि मौजूद रहे ।

