Spread the love

रुद्रपुर श्री अटरिया देवी वैष्णो धर्म सभा द्वारा आज एक कलश यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें अटरिया देवी मंदिर से कलश यात्रा प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न स्थानों पर होते हुए अटरिया मन्दिर प्रांगण में पहुँची जिसमें शहर के विभिन्न मातृशक्ति ने कलश उठाकर यात्रा में प्रतिभा किया कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अटरिया देवी वैष्णो धर्म सभा की महन्त माता पुष्पा देवी ने बताया कि कलशयात्रा केसाथ अटरिया देवी प्रांगण में दिनांक 23 अगस्त से लेकर 30 अगस्त तक श्रीमद् भागवत गीता का आयोजन किया गया है जिसमें वृंदावन से पधारे 14 वर्षीय बालक व्यास श्री कृष्ण शरण जी महाराज के श्री मुख से श्रीमद् भागवत गीता कथा का व्यख्यान होना सुनिश्चित हुआ जिसमें आप सब परिवार सहित आमंत्रित हैं।श्रीमद् भागवत कथा को श्रवण कर कर पुण्य के भागी बने।इस दौरान ,अध्यक्ष/महंत माता पुष्पा देवी प्रबन्धक,अरविन्द शर्मा,सहप्रबन्धक पंकज गौड़,कोषाध्यक्ष,सौरभ शर्मा,दीपा शर्मा,सुनीता शर्मा,अशोक यादवचौ० धनराज सिंह,लक्ष्मीकान्त शर्मा,गुड्‌डी प्रजापति,राधा, देवी,विनोद शुक्ला, रमेश श्रीवास्तव,सेवा राम,विजय सरिता देवी, आदि लोग शामिल रहे।

You cannot copy content of this page