रुद्रपुर श्री अटरिया देवी वैष्णो धर्म सभा द्वारा आज एक कलश यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें अटरिया देवी मंदिर से कलश यात्रा प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न स्थानों पर होते हुए अटरिया मन्दिर प्रांगण में पहुँची जिसमें शहर के विभिन्न मातृशक्ति ने कलश उठाकर यात्रा में प्रतिभा किया कार्यक्रम की जानकारी देते हुए अटरिया देवी वैष्णो धर्म सभा की महन्त माता पुष्पा देवी ने बताया कि कलशयात्रा केसाथ अटरिया देवी प्रांगण में दिनांक 23 अगस्त से लेकर 30 अगस्त तक श्रीमद् भागवत गीता का आयोजन किया गया है जिसमें वृंदावन से पधारे 14 वर्षीय बालक व्यास श्री कृष्ण शरण जी महाराज के श्री मुख से श्रीमद् भागवत गीता कथा का व्यख्यान होना सुनिश्चित हुआ जिसमें आप सब परिवार सहित आमंत्रित हैं।श्रीमद् भागवत कथा को श्रवण कर कर पुण्य के भागी बने।इस दौरान ,अध्यक्ष/महंत माता पुष्पा देवी प्रबन्धक,अरविन्द शर्मा,सहप्रबन्धक पंकज गौड़,कोषाध्यक्ष,सौरभ शर्मा,दीपा शर्मा,सुनीता शर्मा,अशोक यादवचौ० धनराज सिंह,लक्ष्मीकान्त शर्मा,गुड्डी प्रजापति,राधा, देवी,विनोद शुक्ला, रमेश श्रीवास्तव,सेवा राम,विजय सरिता देवी, आदि लोग शामिल रहे।













