गदरपुर । वार्ड नंबर 10 अनाज मंडी गदरपुर निवासी मुक्ति धाम गदरपुर के सम्मानित अध्यक्ष विजय सुखीजा जी के बड़े भाई एवं राघव सुखीजा जी के पूजनीय पिताजी श्री सतीश सुखीजा जी का आकस्मिक निधन हो गया । दुख की घड़ी में भी परिवार ने दिवंगत श्री सतीश सुखीजा जी के नेत्रदान करने हेतु क्षेत्र की नेत्रदान के क्षेत्र में अग्रणी संस्था सोचो डिफरेंट के माध्यम से संपर्क कर नेत्रदान किए जिससे किन्हीं दो लोगों के जीवन में रोशनी आएगी और स्वर्गीय श्री सतीश सुखीजा जी के नेत्र उनके जाने के बाद भी इस रंग बिरंगी दुनिया में जीवित रहेंगे,जिससे समाज को प्रेरणा मिलेगी इस दौरान अनेकों संस्थाओं ने अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की जिसमें सनातन धर्म मंदिर,जय भवानी जागरण मंडल,पंजाबी सभा,सोचो डिफरेंट,जियो जिंदगी संस्था,कांग्रेस पार्टी,भाजपा ,नगर पालिका परिषद,अनाज मंडी रामलीला,
शिव मंदिर रामलीला,व्यापार मंडल,सिख प्रचारक सभा गदरपुर एवं मुक्ति धाम सेवा समिति आदि।







