
गदरपुर । पहाड़ी कॉलोनी बाजपुर,जिला उधम सिंह नगर, उत्तराखंड निवासी श्री रमेश मित्तल ( शिवशक्ति स्टोर वाले)के देहावसान के पश्चात उनके परिजनों ने नेत्रदान हेतु सहमति दे एक अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया।
श्रीरमेश मित्तल के ब्रह्मलीन होने के समाचार पर भारत विकास परिषद,रुद्रपर के संजय जी,संजय ठुकराल एवं वसुधैव कुटुंबकम् काशीपुर के अजय अग्रवाल,प्रियांशु बंसल के अनुरोध पर अशोक मित्तल,नीरज,महेंद्र,महेश,पवन,विजय एवं राजेश मित्तल, बलराज पासी, विष्णु अग्रवालके सहयोग से रुद्रपुर महाराजा अग्रसेन ग्लोबल चैरिटेबल ट्रस्ट के चेयरमैन एस के मित्तल उपस्थिति में डॉ एल एम उप्रेती के निर्देशन में आई टेक्नीशियन मनीष रावत ने नेत्रदान की प्रकिया सम्पन्न की । इस नेत्रदान के लिए महाराजा अग्रसेन ग्लोबल चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टियों ने भारत विकास परिषद एवं वसुधैव कुटुंबकम् के सभी माननीय सदस्यों का आभार व्यक्त किया और अन्य स्वयंसेवी संस्थाओं से भी इस कार्य में योगदान के लिए मदद मांगा।










