गदरपुर । श्री सिद्ध शनि देव महाराज के 12वें वार्षिक उत्सव के मौके पर शनि भक्तों द्वारा विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया । वार्ड नंबर 2 कैनाल कॉलोनी स्थित श्री शनि देव मंदिर में आयोजित वार्षिक उत्सव पर भजन कीर्तन सत्संग के उपरांत नगर में विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया गया । महंत हिमेश सांवरिया ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री शनि देव मंदिर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, विशाल शोभा यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा जगह-जगह पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा का स्वागत किया गया । इस मौके पर भारतीय बजरंग दल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.आरके महाजन,अमित ढींगरा,पुष्पेंद्र कश्यप,गोपाल सिंह सहित तमाम श्रद्धालु शामिल रहे ।










