Spread the love


गदरपुर। रायपुर छत्तीसगढ़ में इंडियन आर्म रेसलिंग फैडरेशन द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता में गदरपुर रेडरोज कान्वेट स्कूल के छात्र शिवांश पुत्र प्रवीन गुम्बर ने उत्तराखंड से भाग लेते गोल्ड मैडल प्राप्त कर प्रदेश का नाम रोशन किया। आर्म रेसलिंग प्रतियोगिता एक अगस्त से पांच अगस्त तक रायपुर छत्तीसगढ़ में आयोजित की गयी थी। जिसमें देश के विभिन्न राज्यों से करीब 3000 प्रतियोगियों ने भाग लिया था। इस प्रतियोगिता में शिवांश ने जूनियर वर्ग की टीम में शानदार प्रदर्शन करते हुए करीब 25 मैच को जीतकर गोल्ड मैडल प्राप्त किया। शिवांश ने अपनी इस शानदार सफलता का श्रेय कोल्च सागर ठुकराल को दिया। उन्होने बताया कि इस खेल का अभ्यास फिटनेस फ्रीक जिम में किया करते है। उन्होंने बताया कि इससे पूर्व वे उत्तराखंड से 15 बार गोल्ड मैडल प्राप्त कर चुके है और सात बार सीओसी बन चुके है। एक बार गोल्डन आर्म का एवार्ड भी प्राप्त कर चुके है। शिवयांश की इतनी बड़ी सफलता पर नगर के विभिन्न संगठनों ने बधाई देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की है। इस अवसर पर व्यापार मंडल द्वारा स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित भी किया गया। इस मौके पर व्यापार मंडल अध्यक्ष दीपक बेहड़,संदीप चावला,राहुल अनेजा,पूर्व पालिकाध्यक्ष श्याम लाल सुखीजा,धर्मचन्द खेड़ा, सुभाष गुम्बर,हरिचन्द छाबड़ा, कृष्ण सुधा,अशोक छाबड़ा,राजकुमार सिकरी,कृष्ण अनेजा,प्रवीन गुम्बर,राकेश भुड्डी,मनोज गूम्बर आदि व्यापारी मौजूद थे।

You cannot copy content of this page