Spread the love


गदरपुर। वार्ड नं, 7 में श्री पुरातन शिवमंदिर द्वारा 57 वर्ष से लगातार होने वाली रामलीला कमेटी का गठन श्री पुरातन शिवमंदिर अध्यक्ष जयकिशन अरोरा की अध्यक्षता में किया गया।इस दौरान सर्व सहमति से जयकिशन अरोरा,अमरजीत सिंह,नरेंद्र ग्रोवर,राजेंद्र बेहड़, राजेश गुंबर मिनी एवं सुभाष गुंबर को संरक्षकगण नियुक्त किया गया।
वही अनिल कुमार गुंबर को सर्व सहमति से पुरातन शिवमंदिर रामलीला कमेटी अध्यक्ष, महासचिव वेद प्रकाश भगत, कोषाध्यक्ष जगदीश कुमार गुप्ता, सह कोषाध्यक्ष निशांत सिंघल, सुरक्षा कमांडो अंकुश अनेजा मनोनीत किए गए।इसी क्रम में प्रवीण भगत, राकेश चावला,मनीष अरोड़ा, राजकुमार बटला को वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद की जिम्मेदारी सौंपी गई। वही नाट्य कला परिषद के डायरेक्टर विजय कालरा,उप डायरेक्टर केशव गुंबर,मुख्य व्यवस्थापक मुकेश चावला,क्लब अध्यक्ष मुकेश भगत मिक्की को चुना गया।
इस मौके पर जयकिशन अरोरा, प्रवीन भगत,राकेश चावला, सुनील जैन,राजेन्द्र बेहड़, रामअवतार गुप्ता,अनिल गुम्बर, वेद भगत,मनीष गुप्ता,अनिल जैन,राजू बठला,नरेन्द्र ग्रोवर, मुकेश भगत,शैलेन्द्र शर्मा,जगदीश कश्यप,निशांत सिंघल,अक्षित बेहड़,कमल कुमार,यश कालड़ा,वंश गुप्ता,प्रियांशु गुप्ता,कपिल दुआ,कार्तिक गगनेजा,शिवा दूबे,वंश रस्तोगी सहित काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page