
गदरपुर । न्याय प्रिय शासक और खालसा राज का विस्तार करने वाले शेरे पंजाब महाराजा रणजीत सिंह के जन्मदिन पर आर्थिक रूप से पिछड़े 28 जरुरतमंद परिवारों को राशन सामग्री एवं सिलाई प्रशिक्षण में दक्ष 15 बालिकाओं को वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। सिख मिशनरी कॉलेज लुधियाना की गदरपुर इकाई द्वारा वार्ड नंबर 10 आजाद नगर गदरपुर उधम सिंह नगर,उत्तराखंड,में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अजैब सिंह धालीवाल,मुक्तिधाम समिति सचिव एवं पूर्व सभासद कृष्ण लाल बत्रा,समाजसेविका कैलाश रानी एवं सिख प्रचारक सभा के सदस्य इंद्रजोत सिंह द्वारा संयुक्त रूप से फीता काटकर किया गया ।उपस्थित बालिकाओं व महिलाओं को संबोधित करते हुए अजैब सिंह धालीवाल ने कहा कि महाराजा रणजीत सिंह द्वारा 40 वर्ष तक पंजाब पर राज्य करते हुए अपने राज्य का विस्तार लेह, लद्दाख,अफगानिस्तान,तिब्बत
और चीन तक किया गया । परंतु अंग्रेजों द्वारा धोखे से उन्हें जहर देकर मार डालने के उपरांत उनके राज्य पर कब्जा कर लिया गया और उनके परिवार को भी धीरे-धीरे खत्म कर दिया गया ।उनकी न्याय प्रियता की यह अद्वितीय मिसाल है कि उनके द्वारा दरबार साहिब श्री अमृतसर,काशी विश्वनाथ मंदिर एवं सुनहरी मस्जिद लाहौर वर्तमान पाकिस्तान को समान रूप से सोना दान करके सौंदर्य करण करवाया गया था । कार्यक्रम आयोजक सिख मिशनरी कॉलेज लुधियाना की गदरपुर इकाई के संयोजक देवेंद्र सिंघ ने बताया कि समाज भलाई कार्यो के अंतर्गत चलाए जा रहे कार्यक्रमों के दौरान हर माह लगभग दो दर्जन जरूरतमंद परिवारों को राशन सामग्री, सिलाई प्रशिक्षण में दक्ष 15 महिलाओं को वस्त्र तथा एक दर्जन बच्चों को शिक्षण सामग्री प्रदान की जाती है जिसके लिए गुरुद्वारा सिंह सभा केलाखेड़ा की संगत,निशान सिंह गाबा,अमृत सिंह एवं हरविंदर सिंह केलाखेड़ा,जगजीत सिंह खालसा,बाबा भगवत भजन सिंह दकोहा जालंधर तथा बाबा बलजीत सिंह रेवड़े वाले एवं हरविंदर सिंह ग्रोवर द्वारा निरंतर सहयोग प्रदान किया जाता है । इस मौके पर परमजीत कौर,सरस्वती,आस्था खेड़ा,परवीन,पूनम,नगमा,
सिमरन,शहनाज,गुनगुन,खुशी,अलसिफा,तूबा,गुलफिजा,
काजल,मीना,आलिया,तमन्ना,खुशी,आफरीन,रानी,राजबाला,अनीता कौर,जोया,ओमवती,रीना,सायरीन,खुशबू,नाजिमा,
किरण,ज्योति,जनकरानी,इंशा,शांति,प्रभजोत सिंह,मनजीत सिंह आदि शामिल रहे ।










