Spread the love


गदरपुर । हरियाली तीज महोत्सव पर आवास विकास स्थित शहनाई वाटिका में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन गदरपुर प्रेस क्लब द्वारा किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय गान के उपरांत रेड रोज कान्वेंट स्कूल गदरपुर के बच्चों द्वारा गणपति वंदना के साथ किया गया। गदरपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष जय किशन अरोड़ा ने बताया कि हर वर्ष की भांति महिलाओं के सम्मान हेतु हरियाली तीज महोत्सव का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं ने अपनी कला का प्रदर्शन किया महोत्सव में मिस गदरपुर का ताज शेरोन ने जीता जिसे गदरपुर प्रेस क्लब अध्यक्ष जय किशन द्वारा स्कूटी की चाबी सौंप कर शुभकामनाएं दी गई, वहीं डांस प्रतियोगिता में निकिता प्रथम ,रेनू द्वितीय एवं सलोनी गुप्ता तृतीय रही तीज क्वीन प्रतियोगिता में सोनिया सीकरी प्रथम ,नेहा द्वितीय एवं मधु तृतीय रही । श्रीमती सुशीला मेहता/विष्ट द्वारा कार्यक्रम में न्यायाधीश की भूमिका का बाखूबी निर्वाह किया। उनके द्वारा मिस गदरपुर के चुनाव में अध्यक्ष शेरोन और माही के बराबरी का दर्जा प्राप्त करने पर पर्ची डालकर मिस गदरपुर के रूप में शेरोन का चुनाव किया गया । वहीं मिस गदरपुर प्रतियोगिता में माही ने द्वितीय और खुशी दयाल ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । विजेता प्रतिभागियों को स्कूटी ,एल ई डी और अन्य पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । इस मौके पर कार्यक्रम का संचालन शो एंकर शिवानी मेहता द्वारा किया गया । मुख्य अतिथि के रूप में अनहद सीडस के एमडी लवली प्रेरणा हुड़िया द्वारा कार्यक्रम आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई । इस दौरान पालिकाध्यक्ष मनोज गुंबर,नैब सिंह धालीवाल, अमरजीत सिंह, अशोक छाबड़ा, राजेंद्र बेहड़, सिल्की चंदर खेड़ा,अमित तनेजा, सतीश बत्रा, सुरजीत बत्रा, जसपाल डोगरा ,महेंद्र पाल सिंह,राजू चावला, मुकेश पाल ,देवेंद्र सिंघ, शुभम बत्रा,शाहनूर अली ,देवेंद्र चौधरी, निशांत गुप्ता, विपुल गुप्ता, रतनलाल ,सौरव बत्रा, किशन गुप्ता ,रिजवान अहमद, राकेश गुंबर सहित तमाम लोग मौजूद रहे । कार्यक्रम में तृप्ति अरोड़ा (शेप महिला जिम वार्ड 7 शिव मंदिर परिसर गदरपुर), प्रियंका पाहवा, मीनू पाल ,ज्योति अरोड़ा के अलावा खुशी अनेजा एवं पूजा रानी का विशेष सहयोग रहा।

You missed

You cannot copy content of this page