
संगत द्वारा दिन भर गुरु का लंगर एवं चाय प्रसाद का किया गया वितरण
गदरपुर । चार साहिब जादों एवं अन्य शहीदों की याद में राष्ट्रीय राजमार्ग 74 पर बाईपास एवं मुख्य मार्ग झगड़पुरी ,मोतियापुर के पास स्थानीय संगत द्वारा श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का प्रकाश करके विशाल लंगर एवं चाय का लंगर आयोजित किया गया ।
ग्राम बलखेड़ा, मोतीपुर, चुनपुरी, मोतियापुर नहर, झगड़पुरी एवं अन्य क्षेत्रीय संगत द्वारा सहयोग करते हुए दिन भर गुरु का लंगर आयोजित किया गया । आने जाने वाले राहगीरों को गुरु का लंगर एवं चाय का प्रसाद दिनभर वितरित किया जाता रहा । इस दौरान कथावाचक भाई गुरदेव सिंह ने बाबा अजीत सिंह,जुझार सिंह जोरावर सिंह, फतेह सिंह एवं माता गुजरी कौर के अलावा अन्य शहीदों के शहीदी इतिहास से संगत को अवगत कराया । हर वर्ष की भांति क्षेत्रीय संगत द्वारा आयोजित किए गए शहीदी गुरमत समागम में स्थानीय संगत एवं बाहरी संगत द्वारा बढ़ चढ़कर भाग लिया गया। कथावाचक देवेंद्र सिंघ ने कविता एवं ऐतिहासिक तथ्यों के आधार पर शहीदों की दास्तान का वर्णन करते हुए सभी को गुरबाणी अनुसार जीवन जीने और गुरु की शिक्षाओं पर अमल करने का आह्वान किया । वहीं पंजाब के नगर पंचगराई से आए रागी जत्था भाई निर्भय सिंह द्वारा शहीद इतिहास श्रवण करवा कर सभी संगत को अमृत छक कर गुरु वाले बनने का आह्वान किया गया।












                        
              