Spread the love


गदरपुर । नगर के प्रतिष्ठित रेड रोज कान्वेंट स्कूल में श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350 वें शहीदी शताब्दी को समर्पित गोष्ठी का भारत विकास परिषद द्वारा आयोजन किया गया । कार्यक्रम का शुभारंभ रेड रोज कान्वेंट स्कूल के डायरेक्टर नैब सिंह धालीवाल के निर्देश पर बच्चों द्वारा गुरबाणी कीर्तन करके किया गया । गोष्ठी में सिख मिशनरी कॉलेज लुधियाना की गदरपुर इकाई के इंचार्ज देवेंद्र सिंघ द्वारा श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन एवं शहीदी पर प्रकाश डाला गया । उन्होंने कहा, गुरु तेग बहादुर जी ने मानवता की खातिर अपना बलिदान देकर देश धर्म और सनातन धर्म की रक्षा के लिए सभी को एकजुट होने का आहवान किया उन्होंने कहा कि गुरु तेग बहादुर जी की शिक्षा के अनुसार, किसी को डर देना भी नहीं है किसी से डरना भी नहीं है । नेक कार्य करने के लिए स्वयं को समर्पित कर देना चाहिए । उन्होंने भाई मतिदास, भाई सती दास, भाई दयाला जी की शहीदी पर भी जानकारियां प्रदान की । वहीं कार्यक्रम के समापन पर स. नैब सिंह धालीवाल ने सभी वक्ताओं का धन्यवाद करने के साथ बच्चों को गुरु तेग बहादुर जी के आदर्शों पर चलने एवं देश धर्म की खातिर शहीद होने वाले अन्य शहीदों की जीवन गाथा का भी ज्ञान प्राप्त करने का आहवान किया । इस दौरान भारत विकास परिषद के अध्यक्ष राजीव ग्रोवर सचिव डॉ सोनू विश्वास, कोषाध्यक्ष डॉ. विनीत अरोड़ा, एवं महिला सहभागिता श्रीमती अंजू भुड्डी जी द्वारा रेड रोड कन्वेंट स्कूल के डायरेक्टर नैब सिंह धालीवाल और देवेंद्र सिंघ को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया । इस दौरान स्कूल के सभी स्टाफ एवं बच्चों ने ‘बोले सो निहाल,सत श्री अकाल’ के जैकारे बोलकर गुरु तेग बहादुर जी एवं अन्य शहीदों को नमन किया।

You cannot copy content of this page