
सितारगंज के मलपुरी में सरदार गुरदीप सिंह जोहल की याद में कराया गया सातवां कबड्डी का आयोजन इस मौके पर समस्त क्षेत्रवासी एवं दर्शक उपस्थित रहे बाहर से आई हुई कबड्डी टीमों के द्वारा कबड्डी का गेम शुरू किया गया तो वहीं उपस्थित कमेटी प्रबंधक अतेंद्र सिंह भुल्लर ने बताया कि आज हमारे द्वारा कबड्डी का आयोजन रखा गया है जिसमें बाहर से आई हुई टीमों के द्वारा कबड्डी खेली जा रही है और आज खास बात यह रही की कबड्डी के अंदर उत्तराखंड व बाहर से आई हुई बेटियों ने भी भागीदारी निभाई है यह आयोजन सरदार गुरदीप सिंह जोहल की याद में सातवां कबड्डी कप आयोजन कराया जा रहा है आज की युवा पीढ़ी को देखते हुए कबड्डी का आयोजन इसलिए किया गया कि हम चाहते हैं नशा मुक्त उत्तराखंड हो कबड्डी देखने के बाद युवाओं के अंदर जोश भर जाएगा और नशे की लत से दूर होंगे इस मौके पर यहां लंगर की सेवा भी चल रही है और फर्स्ट टीम हरियाणा की राही सेकंड पंजाब की थर्ड उत्तर प्रदेश की आने वाली टीमों को पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया गया है कबड्डी का सातवां आयोजन है और आगे भी इसी तरीके से कबड्डी व कुश्ती के आयोजन हमारे द्वारा किए जाएंगे इस मौके पर गुरबीर सिंह जोहल सुरेंद्र सिंह गिल सुखवंत सिंह भुल्लर हरप्रीत सिंह जोहल अतेंद्र भुल्लर पलविंदर सिंह भुल्लर जिला अध्यक्ष कमल जिंदल भास्कर संभल जिला पंचायत सदस्य गुरकीरत सिंह औलख जोरावर सिंह भुल्लर प्रकाश जोशी नवीन जोशी सरदार जोधा सिंह रंधावा सरदार दलजिंदर सिंह कुक पूर्व ब्लॉक प्रमुख पलविंदर सिंह औलख आदि उपस्थित रहे।











