गदरपुर । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम एवं राष्ट्रीय किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम के अंतर्गत ग्राम रामजीवनपुर नंबर दो में किशोरियों के शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य हेतु एक गोष्ठी का आयोजन किया गया । उपरोक्त कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम(आरबीएसके)की महिला चिकित्सक डॉ रेखा रानी द्वारा किशोरियों को मासिक धर्म एवं स्वच्छता,शारीरिक हिंसा एवं गुड टच बैड टच के बारे में जानकारियां प्रदान की गई। डॉ विकास सचान द्वारा एनीमिया अर्थात खून की कमी बारे में जानकारी तथा किशोर किशोरियों में बढ़ती आत्महत्या की प्रवृत्ति एवं किशोर अवस्था में होने वाले मानसिक दबाबों से बचने के उपाय के बारे में चर्चा की गई। श्रीमती राधा मिगलानी काउंसलर राष्ट्रीय किशोर स्वास्थ्य कार्यक्रम द्वारा संतुलित एवं पौष्टिक भोजन के महत्व के बारे में उपस्थित किशोरियों को जानकारी दी गई।श्रीमती सीमा रानी एनम द्वारा उपस्थित किशोरियों एवं महिलाओं को राष्ट्रीय टीकाकरण कार्यक्रम के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम के अंत में समस्त किशोरियों को सेनेटरी पैड का निशुल्क वितरण किया गया।उपरोक्त कार्यक्रम में आंगनबाड़ी कार्यकर्ती श्रीमती निर्मला असगोला,ज्योति यादव,आशा बहन मीनाक्षी,आंगज्ञनवाड़ी सहायिका तरन्नुम एवं मिथिलेश उपस्थित रहीं!








