रूद्रपुर। लोक रचना समिति द्वारा आयोजित स्कूली बच्चों की 25वीं गायन प्रतियोगिता के सेमीफाईनल प्रतिभागियों ने अपनी गायकी का शानदार प्रदर्शन करते हुए उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। सेमीफाईनल में कुल 38 प्रतिभागियों ने अपनी प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया। जिनमें से सब जूनियर, जूनियर और सीनियर तीनों ग्रुपों में 13 प्रतिभागियों का चयन फाईनल मुकाबले के लिए किया गया। प्रतिभागिता का फाईनल आज शाम होगा जिसमें तीनों ग्रुपों से बेस्ट सिंगर का चयन किया जायेगा।

रूद्रा होटल में आयोजित सेमीफाईनल प्रतियोगिता का शुभारम्भ मुख्य अतिथि एमेनिटी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर सुभाष अरोड़ा , विशिष्ट अतिथि कोलंबस स्कूल के डायरेक्टर केसर दास ऽेड़ा , होली चाइल्ड स्कूल के डायरेक्टर विकास बत्र एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे कांग्रेस जिलाध्यक्ष हिमांशु गाबा , होटल रूद्रा के एमडी रमेश मिडडा , उप जिला अधिकारी मनीष बिष्ट, उप जिलाधिकारी अमृता शर्मा ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके किया। तत्पश्चात सभी अतिथियों का आयोजकों ने स्वागत किया।
गायन प्रतियोगिता में सब जूनियर ग्रुप से मायरा छाबड़ा, हिताशा नैथानी, नैन्सी, उद्दयन, मौलिक मदान, निखिल शर्मा, आरियाना शर्मा, अक्षत अग्रवाल, राजश्री बिष्ट, शिवांशी जशमीत, रिद्धि तिवारी ने अपनी दिलकश आवाज की प्रस्तुति देकर मन मोह लिया। जूनियर ग्रुप से वैभवी, अनसुमन, लवली, अभरम्या, जिज्ञासाना, त्रिपति, रचित, मिसिका बिष्ट, महावत ग्रोवर, नंदनी, अदिति, दिव्यांशी शर्मा, चित्रंशी और सीनियर ग्रुप से ध्रुव वैष्णव, अदिति मलेठा, गुरनौर कौर, अनीता सिंह, खुशी, गुरमान, तृप्ति, समीर अहमद, मनस्वी, चंद्रमौली, दिव्यम, यश पाण्डे, इशप्रीत आदि प्रतिभागियों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी।
गायन प्रतियोगिता ओल्ड इज गोल्ड गीतों पर आधारित थी। सभी बच्चों ने वाद्य यंत्रें के साथ अपनी प्रस्तुति से समां बांध दिया। ऑडिशन से चुनकर आये सभी 38 प्रतिभागियों में से 13 प्रतिभागियों का चयन फाईनल राउण्ड के लिए किया गया। जिनमें सीनियर वर्ग से अमेनिटी स्कूल की अदिति मलेठा, डीपीएस स्कूल के गुरमान, नाद योग कला केन्द्र की तृप्ती, आरएएन स्कूल की चंद्रमौली चावला, जूनियर वर्ग से जेपीएस स्कूल के आयुषमान, स्टोन रिज स्कूल की तृप्ति डीपीएस स्कूल से मिशिका बिष्ट, गुरूनानक स्कूल की अदिति, डीपीएस स्कूल की दिव्यांशी शर्मा, सब जनियर वर्ग से एमेनिटी स्कूल की इताशा नैथानी, जेसीज स्कूल के उद्दयन, आरएएन स्कूल के मौलिक मदान और डीपीएस स्कूल की आरयाना शर्मा आदि शामिल रहे।
सेमीफाईनल में मंच पर प्रतिभाग करने वाले सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया। और फाईनल के लिए चुने गये सभी प्रतिभागियों को अतिथियों ने शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान एकस भाटिया ने शानदार वायलिन बजाकर उपस्थित लोगों का दिल जीत लिया।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि ऐमिनटी पब्लिक स्कूल के डायरेक्टर सुभाष अरोरा ने निरंतर 25 वर्षों से गायन प्रतियोगिता के सफल आयोजन पर लोक रचना समिति के संयोजक केवल कृष्ण बतरा की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता से निकली प्रतिभागियों ने इंडियन आइडल जैसे ख्याति प्राप्त शो में पहुंचकर शहर को गौरवान्वित किया है। वास्तव में ऐसे मंच प्रतिभाओं को निखारने का काम करते हैं और उन्हें आगे बढ़ने का हौंसला देते हैं। कार्यक्रम में आये अन्य अतिथियों ने भी आयोजन की सराहना की और सभी बच्चों को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर संयोजक केवल कृष्ण बतरा ने आये हुए सभी अतिथियों एवं आयोजन में सहयोग देने वाले सभी महानुभावों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सभी के प्रयासों से इस प्रतियोगिता का सफल आयोजन संभव हो पाता है। उन्होंने कहा कि आगे भी इस प्रतियोगिता को निरंतर जारी रखने के लिए प्रयास किये जायेंगे। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता का फाईनल मुकाबला आज शाम होगा। जिसमें तीनों वर्गों से बैस्ट सिंगर चुने जायेंगे और उन्हें आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया जायेगा। मंच का सफल संचालन मोहित बत्रा एवं भविष्य ढींगरा ने किया।
इस अवसर पर कांग्रेस नगर अध्यक्ष सीपी शर्मा पूर्व पंजाबी महासभा अध्यक्ष सुरेंद्र मिडड, युवा व्यापार मंडल के पूर्व अध्यक्ष राजेश कामरा, पूर्व महामंत्री पवन गाबा, रुद्रपुर सांस्कृतिक मंच के अध्यक्ष अमित बांगा, दीपक अरोड़ा, सिद्धार्थ सरदाना, सुमित बांगा सहित तमाम लोग मौजूद थे।






