
काशीपुर -सनातन धर्म की सदा जय हो!जी हां उत्तराखंड के काशीपुर निवासी प्राची तिवारी सनातन की अलख जगाने के लिए सर्वप्रथम पहल की है की किसी भी सनातन धर्म के परिवारजन, अपने निवास पर सुन्दर कांड, गीतासार, रामायण, सत्यनारायण कथा, श्री खाटू श्याम, राधेकृष्ण, माता के जागरण करवाना चाहते है तो निस्वार्थ भाव से प्राची तिवारी सेवक बन सेवा करेंगी! प्राची ने सनातन धर्म की रक्षा करने व सनातन प्रचार कर अलख जगाने के लिए श्री राम के आशीर्वाद, 33करोड़ देवी देवताओं के आशीर्वाद से सदा अलख जगाती रहेंगी










