जौलजीबी (पिथौरागढ़)। नेपाल में उत्पन्न हालात को देखते हुए सीमांत क्षेत्र जौलजीबी में पुलिस और सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने संयुक्त रूप से सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बाहरी व्यक्तियों की गहन सत्यापन के साथ संदिग्ध गतिविधियों पर पैनी नजर रखी गई।अभियान का नेतृत्व कोतवाल जौलजीवी नीरज चौधरी और उप निरीक्षक अशोक चौधरी ने किया। वहीं, सशस्त्र सीमा बल 55वीं बटालियन जोग्यूड़ा/पिथौरागढ़ से असिस्टेंट कमांडेंट महादेव मिश्रा, कॉन्स्टेबल महेश बोरा सहित एसएसबी और जौलजीबी पुलिस के जवान शामिल रहे।पुलिस और एसएसबी अधिकारियों ने बताया कि सीमांत क्षेत्र में सुरक्षा को लेकर किसी भी प्रकार की चूक न हो, इसके लिए संयुक्त अभियान लगातार जारी रहेगा। वहीं, स्थानीय लोगों से अपील की गई है कि वे संदिग्ध व्यक्तियों या गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस या एसएसबी को दें।









