Spread the love


खबर पड़ताल
भीमताल: भीमताल क्षेत्र में शराब की ओवर रेटिंग की मिल रही शिकायतों का संज्ञान लेते हुए उपजिलाधिकारी नवाजिश खालिक ने भीमताल स्थित शराब की दुकान का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान एसडीएम ने दुकान से शराब का अद्धा लिया जिसमें दुकानदार ने ओवरराइटिंग के साथ रुपए बताएं जिसके बाद एसडीएम ने प्रिंट रेट को देखकर अधिक मूल्य लेने की वजह यानी जिस पर दुकानदार कुछ नहीं बोल सका, तत्काल संज्ञान लेते हुए शराब के ऊपर ओवररेटिंग पर दुकानदार के खिलाफ कार्रवाई कर दी।
निरीक्षण के दौरान उपभोक्ताओं से अधिक मूल्य वसूले जाने की शिकायत को सही पाया गया। एसडीएम ने बताया कि दुकान पर स्टॉक रजिस्टर अद्यतन नहीं पाया गया, साथ ही उपभोक्ताओं से स्वाइप मशीन के माध्यम से अतिरिक्त चार्ज वसूला जा रहा था,जो नियमों के विरुद्ध है। मौके पर ही संबंधित कर्मियों से जवाब-तलब किया गया और पूरी रिपोर्ट जिलाधिकारी नैनीताल को प्रेषित की जा रही है। एसडीएम ने आबकारी विभाग को भी इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि उपभोक्ताओं से मार्केट रिटेल प्राइस से अधिक मूल्य वसूलना कानूनन अपराध है और भविष्य में ऐसी किसी भी शिकायत को गंभीरता से लिया जाएगा। साथ ही उन्होंने सत्य हिदायत के साथ में यह भी कहा कि इस प्रकार की ओवर रेटिंग करने वालों की दुकानों के लाइसेंस भी निरस्त किए जाने की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

रोडवेज के अनुबंधित ढाबो ,होटल पर खाद्य पदार्थों पर जमकर हो रही है ओवररेटिंग

वही ऐसी ही कार्रवाई की आवश्यकता रुद्रपुर उधम सिंह नगर जनपद के होटल ढाबो पर है जो ढाबे होटल रोडवेज से अनुबंधित होते हैं जहां पर खुले आम खाद्य प्रदार्थो पर ओवरेटिंग की जाती है ₹5 वाली नमकीन ₹10 में और ₹10 का क्रेक जैक ₹15 में ₹40 की एमआरपी की स्लाइस की मैंगो ड्रिंक की बोतल ₹45 में खुले आम बेची जा रही है ,और उपभोक्ताओं के विरोध करने पर उनसे अभद्रता तक की जा रही है जिस पर कार्रवाई की आवश्यकता है। जब नैनीताल के एसडीएम द्वारा शराब की ओवररेटिंग को लेकर छापेमारी की जा सकती है तो उधम सिंह नगर के एसडीएम द्वारा खाद्य पदार्थों पर हो रही ओवर रेटिंग को भी रोका जा सकता ।

You cannot copy content of this page