Spread the love


आगामी मानसून सत्र के दृष्टिगत संभावित आपदाओं से निपटने हेतु उपजिलाधिकारी हल्द्वानी के नेतृत्व में प्रशासनिक टीम ने लालकुआँ के संवेदनशील व अति संवेदनशील क्षेत्रो का स्थलीय निरीक्षण किया। एसडीएम ने टीम के साथ नगर पंचायत लालकुआं, रेलवे कॉलोनी, बजरी कंपनी, वन निगम क्षेत्र, बंगाली कॉलोनी एवं घोड़ानाला क्षेत्रों में जल निकासी व्यवस्था की समीक्षा एवं निरीक्षण किया गया। एसडीएम ने नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी नालों की तत्काल सफाई कराई जाए ताकि भारी वर्षा के दौरान जलभराव की समस्या उत्पन्न न हो। साथ ही बंगाली कॉलोनी एवं घोड़ानाला क्षेत्रों के लिए सिंचाई विभाग को एक समग्र जल निकासी योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए।
रेलवे कॉलोनी में एसडीएम ने रेलवे अधिकारियों को निर्देशित किया कि रेलवे ट्रैक सुनिश्चित की जाए एवं नालों में वायर मेश लगाई जाए।
निरीक्षण के दौरान रेलवे कॉलोनी प्राथमिक विद्यालय का भी दौरा किया जहाँ एसडीएम ने शिक्षा विभाग को निर्देशित किया कि विद्यालय की सुरक्षा हेतु चारदीवारी निर्माण एवं आवश्यक मरम्मत कार्यों के लिए एक एस्टीमेट तैयार किया जाए। इसके अतिरिक्त, इंद्रानगर, खुरियाखत्ता, चौड़ाघाट, संजय नगर एवं बिंदुखत्ता क्षेत्रों का दौरा कर भूमि कटाव एवं पूर्व में आपदा से प्रभावित क्षेत्रों का आंकलन किया गया। सिंचाई विभाग ने जानकारी दी कि इंद्रानगर में 532 मीटर लंबी बाढ़ सुरक्षा दीवार के निर्माण हेतु विस्तृत परियोजना रिपोर्ट राज्य आपदा कोष के अंतर्गत सरकार को स्वीकृति हेतु भेजी गई है।
एसडीएम ने वन विभाग एवं राजस्व अधिकारियों को निर्देशित किया कि अत्यधिक बाढ़ के दौरान भूमि के हानि को रोकने हेतु नदी चैनलाइजेशन का प्रस्ताव तैयार किया जाए। गौला रेंज के रेंज अधिकारी ने जानकारी दी कि 3-4 संवेदनशील स्थानों पर नदी चैनलाइजेशन के कार्य प्रस्तावित किए गए हैं, तत्काल कार्य में प्रगति के निर्देश मौके पर दिए गए। जिन्हें मानसून सत्र से पूर्व प्रारंभ किया जायेगा।

You cannot copy content of this page