Spread the love


क्षेत्र में ओवरलोड डंपरों एवं ट्रैक्टर ट्रालियों से हो रही हैं अक्सर दुर्घटनाएं
प्रशासन नींद की आगोश में अवैध खनन करने वालों से जमकर हो रही है वसूली

गदरपुर। स्कूटी से पुत्री और पुत्र को स्कूल छोड़ने जा रहे पिता को खनन से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने टक्कर मार दी टक्कर लगते ही पुत्री ट्रॉली के पहिए के नीचे आ गई जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। जानकारी के अनुसार ग्राम सैदलीगंज निवासी प्रीतम कुमार अपनी पुत्री परवीन और पुत्र पवन को स्कूटी पर प्रातः 7 बजे खेमपुर स्थित सनशाइन स्कूल में छोड़ने जा रहा था। जब वह ग्राम पलकाचौड़ के पास पहुंचा उसी दौरान अवैध खनन से भरी ट्रैक्टर ट्राली ने स्कूटी को टक्कर मार दी। टक्कर लगते ही मासूम परवीन ट्रॉली के पहिए के नीचे आ गई और उसके पिता प्रीतम कंबोज और पुत्र पवन दूसरी साइड में जा गिरे गये। ट्रॉली के नीचे आते ही मासूम की मौके पर ही मौत हो गई। घटना को देख आसपास के लोग मौके पर पहुंचे तब तक ट्रैक्टर चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया। आसपास के लोगों ने इसकी सूचना थाने में और परिजनों को दी। सूचना पर थानाध्यक्ष जसवीर चौहान गूलरभोज चौकी प्रभारी तथा स्वजन मौके पर पहुंचे।पुलिस ने लोगों से घटना की जानकारी ली और शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।मासूम परवीन सनशाइन स्कूल में कक्षा एक में पढ़ती थी मासूम की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। देर सायं मृतक प्रवीण का अंतिम संस्कार गमगीन माहौल में कर दिया गया। वही स्कूल में भी प्रबंधन कमेटी तथा स्टाफ द्वारा शोक प्रस्ताव पास करके मृतक छात्रा को श्रद्धांजलि दी गई ।

ओवरलोड वाहनों डंपरों एवं ट्रैक्टर ट्रालियों पर रोक लगाने के लिए दर्जनों ग्रामीणों ने गदरपुर में प्रदर्शन करके अपना रोष जाहिर किया लोगों का कहना था कि पुलिस की देखरेख में ओवरलोड वाहनों का बेखौफ आवागमन हो रहा है जिस पर पुलिस की नजर नहीं पड़ती है ओवरलोड वाहनों से रोजाना दुर्घटनाएं हो रही है, परंतु प्रशासन की अनदेखी से ओवरलोड डंपरों एवं वाहनों का आवागमन निर्बाध रूप से जारी है । वही डंपर एवं ट्रैक्टर ट्राली चालक मुख्य मार्ग की बजाय लिंक रोड का प्रयोग करते हैं जिससे लिंक रोड, भारी वाहनों का दबाव न सहन करके बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो जाती हैं। जिसका खामियाजा आम लोगों एवं छोटे वाहन चालकों को भुगतना पड़ता है उन्होंने अति शीघ्र ओवरलोड वाहनों पर नकेल लगाए जाने की मांग की है।

You cannot copy content of this page