बच्चों ने दिखाया अपनी वैज्ञानिक कला का जौहर
गदरपुर। नगर के प्रतिष्ठित रेड रोज कांवेंट स्कूल में आयोजित विज्ञान एवं साहित्य प्रदर्शनी में बच्चों ने अपनी कला एवं मेघा का परिचय देते हुए विभिन्न प्रकार के माॅडल एवं साहित्य की प्रस्तुतियां पेश कर दर्शकों से उत्साह प्राप्त किया ।शनिवार को रेड रोज कॉन्वेट स्कूल में बड़े ही हर्ष व उल्लास से विद्यालय का विज्ञान एवं साहित्य समारोह एवं प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। समारोह का शुभारम्भ भाजपा जिलाध्यक्ष गुंजन सुखीजा एवं थानाध्यक्ष भुवन चन्द जोशी, विद्यालय प्रबंधक नैब सिंह धालीवाल,सह प्रबंधक संदीप सिंह धालीवाल,फाउण्डेशन एकेडमी प्रधानाचार्या श्रीमती संदीप कौर,रेड रोज प्रधानाचार्या श्रीमती नुपूर चंद्रा एवं उप प्रधानाचार्य श्री गौरव सक्सेना द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। इस मौके पर बच्चों ने गणपति वंदना एवं सरस्वती वंदना के साथ कार्यक्रम की शुरूआत की। जिसके बाद नेपाली डांस,हवाईन डॉस व पंजाबी भांगड़ा ने समा बाँधा, इसी के साथ विज्ञान समारोह में अनेकों वैज्ञानिक तथ्यों का स्टाल लगाकर प्रदर्शित किया गया। जिनमें रोबोटिक्स,हैप्पीनेस क्लब, कठपुतली शो,सड़क सुरक्षा, मोबाइल के दुष्प्रभाव,चंद्रयान 3, आदित्य एलावून मिनट शो,नेल आर्ट फेस आर्ट,अपनी चौपाल, वैद्य अराउण्ड अस,डिबनेटी ऑफ स्टॉन्स आदि ने लोगों की प्रशंसा बटोरी। स्केटिंग शो एवं मैजिक शो मुख्य आर्कषण का केन्द्र रहा। कार्यक्रम के दौरान स्कूल प्रबंधक समिति द्वारा हाईस्कूल में सर्वोत्तम अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। वहीं मुख्य अतिथि, विशिष्टि अतिथियों को भी स्मृति चिन्ह एवं शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर सुभाष चंद्र गुम्बर, भुपेन्द्र सिंह धालीवाल,अवधेश चतुर्वेदी,राहुल अनेजा,सतीश बत्रा,सिब्ते,द्रोण कुमार बाजपेयी, अनिल जेटली,संजय सिंह,संदीप चावला,श्रीमती तृप्ति अरोरा, श्रीमती ज्योति ग्रोवर,स्कूल के सैकड़ों बच्चे और अभिभावक गण मौजूद रहे।







