गदरपुर । निरंकारी सत्संग भवन गदरपुर ब्रांच द्वारा माता सुदीक्षा जी के आहवान पर अमृत उत्सव मनाते हुए “स्वच्छ जल,स्वच्छ मन ” जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । सेवादल के (भाई -बहनों ) के सहयोग से 23 फरवरी 2025 को प्रातः 10:00 दिनेशपुर मोड़ से प्रारंभ हुई । जल बचाओ जागरुकता रैली मुख्य बाजार होते हुए निरंकारी सत्संग भवन ग्राम रामजीवनपुर नंबर 3 पहुंच कर संपन्न हुई । जागरुकता रैली में सेवादल के भाई बहन अपनी पूर्ण वर्दी* में तथा SNCF वाले महात्मा SNCF वाली dress मे शामिल हुए । रैली में सभी महात्मा जन जल बचाने के लिए विभिन्न प्रकार के नारे लगाते हुए स्लोगन लिखी पट्टिकाएं लेकर चल रहे थे। जिसमें,जीवन जल पर निर्भर है, जल संरक्षण आप पर है, वातावरण स्वच्छ बनाएं,मन की दीवार गिराएं,हम सब ने ठाना है पानी को बचाना है, आदि से सभी को जागरुक किया । रैली एवं सफाई अभियान के बाद सभी के लिए लंगर की व्यवस्थाकी गई थी इस दौरान से सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष महात्मा जन शामिल रहे ।



