Spread the love

सितारगंज बहुउद्देशीय दक्षिणी किसान सेवा सहकारी समिति सितारगंज के अध्यक्ष बने सौरभ अरोरा ने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा जी ने मेरे ऊपर भरोसा किया जिनकी वजह से आज मैं अध्यक्ष चुना गया तो मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं और अपना काम पूरी जिम्मेदारी से करूंगा कभी किसी किसान को परेशानी नहीं होने दूंगा हर किसान की परेशानी का तुरंत समाधान करूंगा तो वही उपस्थित भाजपा नेता विजय सलूजा ने कहा कि सौरभ अरोरा को इस बीच में अगर हमारी आवश्यकता पड़ी तो हम हर तरीके से सौरभ का साथ निभाएंगे और अध्यक्ष बनने पर सौरव को बधाई दी वही उपस्थित गन्ना समिति अध्यक्ष जरनेल सिंह ने भी सौरभ अरोरा को बधाई देते हुए पूरा भरोसा जताया और कहा कि सौरभ अरोड़ा आज अध्यक्ष बने हैं जिस पर हमें अति प्रसन्नता है और हमें भरोसा है कि सौरव अरोड़ा अपने कार्य को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाएंगे इस मौके पर सौरभ अरोरा ने गाड़ियों के काफिले के साथ बाजार में रोड शो कर खुशी का इजहार किया मुख्य चौराहे से होते हुए गुरुद्वारा पहुंचे जहां उन्होंने माथा टेक कर काफिले के साथ क्षेत्र वासियों से संपर्क किया व बधाई दी सितारगंज के मेन चौराहे पर बम पटाखे बजाकर मिष्ठान का भी वितरण किया गया इस मौके पर उपस्थित विजय सलूजा जरनैल सिंह साहिल अरोरा पारस चटकार हिमांशु सत्येंद्र भुल्लर जगविंदर भुल्लर अरुण गुप्ता गौरव अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page