
सितारगंज बहुउद्देशीय दक्षिणी किसान सेवा सहकारी समिति सितारगंज के अध्यक्ष बने सौरभ अरोरा ने कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आज कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा जी ने मेरे ऊपर भरोसा किया जिनकी वजह से आज मैं अध्यक्ष चुना गया तो मैं उनका आभार व्यक्त करता हूं और अपना काम पूरी जिम्मेदारी से करूंगा कभी किसी किसान को परेशानी नहीं होने दूंगा हर किसान की परेशानी का तुरंत समाधान करूंगा तो वही उपस्थित भाजपा नेता विजय सलूजा ने कहा कि सौरभ अरोरा को इस बीच में अगर हमारी आवश्यकता पड़ी तो हम हर तरीके से सौरभ का साथ निभाएंगे और अध्यक्ष बनने पर सौरव को बधाई दी वही उपस्थित गन्ना समिति अध्यक्ष जरनेल सिंह ने भी सौरभ अरोरा को बधाई देते हुए पूरा भरोसा जताया और कहा कि सौरभ अरोड़ा आज अध्यक्ष बने हैं जिस पर हमें अति प्रसन्नता है और हमें भरोसा है कि सौरव अरोड़ा अपने कार्य को पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाएंगे इस मौके पर सौरभ अरोरा ने गाड़ियों के काफिले के साथ बाजार में रोड शो कर खुशी का इजहार किया मुख्य चौराहे से होते हुए गुरुद्वारा पहुंचे जहां उन्होंने माथा टेक कर काफिले के साथ क्षेत्र वासियों से संपर्क किया व बधाई दी सितारगंज के मेन चौराहे पर बम पटाखे बजाकर मिष्ठान का भी वितरण किया गया इस मौके पर उपस्थित विजय सलूजा जरनैल सिंह साहिल अरोरा पारस चटकार हिमांशु सत्येंद्र भुल्लर जगविंदर भुल्लर अरुण गुप्ता गौरव अरोड़ा आदि उपस्थित रहे।










