Spread the love


गदरपुर । सतगुरू दयाल पुरुष दर्शन सिंह जी एवं संत राजिंदर सिंह जी के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर वार्ड नंबर चार स्थित सावन कृपाल रूहानी मिशन आश्रम में सत्संग एवं लंगर का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में पहुंचे श्री हरि ओम जी द्वारा सत्संग एवं सावन कृपाल रूहानी मिशन के उपदेशों का व्याख्यान करते हुए सभी को शुभकामनाएं प्रदान की गई । इस दौरान मिशन के अध्यक्ष हरनाम सिंह सेतिया, सचिव मनोरथ डाबर ,कोषाध्यक्ष प्रेमनाथ खुराना,उपाध्यक्ष गुरबख्श लाल एवं हरबंस लाल हुड़िया द्वारा कार्यक्रम में पहुंचे पालिकाध्यक्ष मनोज कुमार एवं सोनू गुंबर को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया । इस मौके पर अशोक बठला,नानक बठला ,जीत लाल, देवी शरण बठला, नानक बठला, स्वदेश डंग ,अशोक एशपुजानी ,रश्मि एशपुजानी, अनुराधा ढींगरा, संगीता डाबर, अनीता रानी, रमेश रानी हुड़िया, राजरानी सेतिया, नीरू घई सहित तमाम लोग

You cannot copy content of this page