Spread the love


गदरपुर । शहरी क्षेत्र के मुख्य बाजार में पोपली ग्लास स्टोर के नए शोरूम का वरिष्ठ समाजसेवी सतीश कुमार एवं आशा रानी द्वारा फीता काटकर शुभारंभ करवाया गया । पोपली ग्लास स्टोर के स्वामी रोहित पोपली, सतीश पोपली एवं पारस पोपली ने बताया कि उनके शोरूम जो कि मारुति शोरूम के पास, वेयरहाउस के सामने, मुख्य बाजार गदरपुर उधम सिंह नगर उत्तराखंड में स्थित है, का शुभारंभ किया गया । उन्होंने बताया कि उनके शोरूम पर नए-नए डिजाइनों एवं विभिन्न प्रकार के ग्लास और प्लाईवुड माइका, हार्डवेयर आदि उच्चतम क्वालिटी एवं विभिन्न नामी ग्रामीण कंपनियों द्वारा उत्पादित किए गए उपलब्ध है । उन्होंने सभी को एक बार सेवा का मौका देने की अपील की है । इस दौरान विधायक अरविंद पांडे, पालिकाध्यक्ष मनोज गुंबर, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष गुंजन सुखीजा एवं कांग्रेस नेता राजेंद्र पाल सिंह ने शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की । इस मौके पर रविंद्र बजाज,सुरेश कंबोज, जगदीश पोपली, अशोक पोपली, सुरेंद्र पोपली ,अर्जित अछड़ेजा, संतोष गुप्ता, परमजीत सिंह, गुरविंदर विर्क अमरजीत सिंह, सुभाष बेहड़,कपिल गंडा, लवली हुड़िया, इंद्रपाल संधू, महेंद्र छाबड़ा, सुरेंद्र छाबड़ा, सुरेश खुराना , देव छाबड़ा, चंद्र छाबड़ा,शिवम खुराना, वंश अनेजा, मोहित अरोड़ा एवं सोनम अरोड़ा सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

You cannot copy content of this page