
रुद्रपुर नगर निगम के साथी ग्रुप के सदस्यों द्वारा आज रुद्रपुर के आवास विकास स्टेट पटेल पार्क में लगी सरदार लोह पुरुष वल्लभ भाई पटेल जी की प्रतिमा पर ग्रुप द्वारा सफाई इत्यादि करके पटेल जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और शपथ भी ली गई इस दौरान नीलम कोहली ब्रांड एंबेसडर नगर निगम द्वारा बताया गया कि उनके ग्रुप द्वारा समस्त पार्कों में लगी प्रतिमाओं की साफ सफाई इत्यादि का कार्य बड़ी तेजी के साथ किया जा रहा है और सभी पार्कों में लगी प्रतिमाओं को साफ सुथरा कर कर उनको व्यवस्थित रूप से रखने का कार्य उनके ग्रुप द्वारा किया जा रहा है।नीलम कोहली ब्रांड एंबेसडर साथी ग्रुप नगर निगम रूद्रपुर चन्द्रा नेगी ,रमा बिष्ट ,निधि, कनिका, बेला मंगल सिंह ,राखी बाजपेई आदि मौजूद रहे।










