Spread the love

हल्द्वानी सारथी फाउंडेशन समिति द्वारा ट्रान्सपोर्ट नगर हल्द्वानी में संस्था के अग्रिम होने वाले कार्यक्रमो को लेकर योजना रचना बैठक आयोजित की गई,

संस्था के अध्यक्ष नवीन पन्त के द्वारा अध्यक्षता एवं सचिव ज्ञानेंद्र जोशी के द्वारा बैठक का संचालन किया गया,

बैठक में ट्रान्सपोर्ट नगर के सारथी फाउंडेशन समिति से जुड़े सदस्यों के ट्रान्सपोर्ट नगर ब्यापारी ऐसोसिएशन में पदाधिकारी एवं सदस्य बनने पर सारथी फाउंडेशन समिति द्वारा टांसपोर्ट नगर ब्यापारी ऐसोसिएशन अध्यक्ष प्रदीप सबरवाल, महामंत्री खीमानंद शर्मा, कोषाध्यक्ष पंकज वोहरा, संरक्षक चन्द्र शेखर पाण्डे, मुकेश खन्ना, सदस्य अंकुर श्रीवास्तव को फूलमाला, गुलदस्ता,पटका पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर स्वागत अभिनन्दन किया गया,

सारथी संस्था के अध्यक्ष नवीन पन्त ने सभी को सम्बोधित करते हुए कहा कि बहुत गर्व की बात है कि कर्मठ अनुभवी यूवाओ की जो टीम ट्रान्सपोर्ट नगर ऐसोसिएशन की बनी है वह ब्यापारी हित जनहित एवं समाज के सभी वर्गों को साथ लेकर कार्य करेगी और नित नए आयाम बनाते हुए सभी नवनियुक्त टीम का कार्यकाल यादगार होगा,

इस दौरान प्रमुख रूप से सारथी फाउंडेशन समिति अध्यक्ष नवीन पन्त, सचिव ज्ञानेंद्र जोशी,सोसल मीडिया प्रभारी केतन जायसवाल, सदस्य संतोष गौड़,चिराग, सहित संस्था के प्रमुख लोग उपस्थित थे..!!

You missed

You cannot copy content of this page