गदरपुर । हरेला पर्व पर वृहद वृक्षारोपण एवं उनका संरक्षण करने के लिए बच्चों को जागरुक करते हुए गुरु नानक पब्लिक स्कूल में एक कार्यक्रम किया गया। हरेला पर्व के उपलक्ष्य में वार्ड नंबर एक गुरुद्वारा परिसर स्थित गुरु नानक पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य चंपा पांडे के दिशा निर्देशन में अध्यापिकाओं एवं बच्चों द्वारा स्कूल परिसर में सफाई अभियान चलाते हुए झाड़ियां एवं घास की सफाई की गई । तत्पश्चात प्रधानाचार्य चंपा पांडे ने बच्चों को हरेला पर्व की की शुभकामनाएं देते हुए वृक्षों का पर्यावरण संरक्षण एवं हमारे जीवन में क्या योगदान होता है? विषय पर जानकारी प्रदान की और परिसर में फलदार एवं छायादार कई पौधे रोपकर उनके पालन पोषण का बच्चों को संकल्प कराया इस मौके पर,रीमा ,आयशा,सोनाक्षी,आयुषी,बरीरा ,आलिया ,गुलफिजा, अलीशा ,आमिर, अरशान, निजाम, सहित तमाम बच्चे मौजूद रहे।







