Spread the love

बाजपुर।हरिपुरा हरसान स्थित विद्यालय में पर्वतीय महासभा समिति द्वारा उत्तरायणी मेले का आयोजन नैनीताल के पूर्व विधायक संजीव आर्य ने मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया।उत्तराखंड के प्रसिद्ध लोकगायक इंदर आर्य ने बाजपुर में आयोजित उत्तरायणी मेले में पहुंचकर अपने गीतों से लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।कार्यक्रम में मशहूर लोक गायक इंदर आर्य सहित अन्य लोक गायकों ने अपनी सुंदर प्रस्तुति दी।कार्यक्रम में नंदादेवी राज जात यात्रा तथा छोलिया नृत्य भी आकर्षण का केंद्र रहा।इस दौरान पूर्व विधायक संजीव आर्य ने कहा उत्तराखंड कौमी एकता का गुलदस्ता है और पर्वतीय समाज की संस्कृति को संजोए रखने के लिए ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाते है।जिससे पुरानी संस्कृति को बचाया जा सके।इस मौके पर पर्वतीय महासभा अध्यक्ष सुरेश चंद पांडये,महामंत्री पी डी ममगई, कोषाध्यक्ष नीरज तिवारी,कार्यालय अध्यक्ष भगवन्त सिंह मियान,प्रेम मुनगली,पूरन जोशी,एन डी जोशी, पूरन सिंह बिष्ट,यशोदा जोशी,अरुण जोशी,डॉ बी के तिलारा,आभा तिलारा,देवेंद्र रावत,अचल कोरंगा, मिनाली कोरंगा,हेम अलमिया,दिव्या अलमिया,रजत भंडारी,खीम सिंह दानू,केके जोशी आदि अनेकों लोग मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page