Spread the love

गदरपुर। सकैनिया ग्राम सभा में प्रधान पद की प्रत्याशी मीना देवी को उस समय बड़ा समर्थन मिला जब सैकड़ो लोगों द्वारा उनके आवास पर पहुंचकर जोरदार बुलंद आवाज में संजय चौधरी जिंदाबाद,मीना देवी जिंदाबाद नारेबाजी करते हुए समर्थन दिया वहीं कुछ दिन पूर्व आम आदमी पार्टी के बंगाली समाज के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष व्यापारी एवं उनकी टीम ने उन्हें अपना समर्थन दिया था । नहीं नगर के शिव मंदिर में कांवड़ लेने जाने वाले कवर लेने के लिए हरिद्वार जाने वाले दर्जनों श्रद्धालुओं का संजय चौधरी और मीना देवी द्वारा फूल मालाओं एवं प्रसाद वितरण करके जोरदार स्वागत किया गया ।इस दौरान मीना देवी ने कहा कि उनके पति संजय चौधरी द्वारा अपने कार्यकाल में ग्राम सभा में किए गए विकास कार्यों से प्रभावित होकर उन्हे सम्मानित मतदाताओं का भरपूर समर्थन मिल रहा है। एक वृद्ध महिला रामवती का कहना है,मीना देवी और संजय चौधरी ने अपने कार्यकाल में सकैनिया ग्राम सभा के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण कार्य किए हैं, जो उनके प्रति जनता का विश्वास और समर्थन बढ़ाते हैं। उन्होंने कहा कि मीना देवी का अनुभव और विकास के प्रति उनकी प्रतिबद्धता उन्हें ग्राम प्रधान के रूप में एक आदर्श उम्मीदवार बनाती है। उन्होंने कहा कि मीना देवी के नेतृत्व में ग्राम सभा का विकास होगा और लोगों की समस्याओं का समाधान होगा। मीना देवी के पास ग्राम सभा के विकास के लिए स्पष्ट दृष्टिकोण है और वे ग्राम सभा के लोगों के साथ मिलकर काम करेंगी। मीना देवी ने आम जनमानस का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि उनका समर्थन उनके लिए एक बड़ी प्रेरणा है और वे ग्राम सभा के विकास के लिए निरंतर प्रयासरत रहेंगी। उन्होंने कहा कि वे जनता के विश्वास पर खरी उतरने का हर संभव प्रयास करेंगी। उनका उद्देश्य ग्राम सभा के लोगों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करना है और वे इसके लिए कड़ी मेहनत करेंगी।

You cannot copy content of this page