
गदरपुर । राजकीय महाविद्यालय में छात्र कल्याण परिषद के चुनाव में अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रही साजिया की पकड़ मजबूत मानी जा रही है और अब प्रत्याशी साजिया कॉलेज के मतदाताओं को रिझाने में अपनी टीम के साथ जुट गई है
गदरपुर राजकीय महाविद्यालय कॉलेज में पहली बार चुनाव हो रहे हैं। साजिया ने बताया कि अध्यक्ष पद पर चुनाव लड़ रही उनकी प्रतिद्वंदी सौम्या और साजिया के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिलेगी वही साजिया के समर्थक भी अपने समाज के साथ-साथ अन्य लोगों के समर्थन में जुट गए हैं जिससे मुकाबला और भी कांटे का देखने को मिलेगा राजकीय महाविद्यालय गदरपुर में लगभग 250 से अधिक छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं और हर वोट निर्णायक साबित हो सकता है पहली बार के इस चुनाव में साजिया की पकड़ मजबूत मानी जा रही है और 27 सितंबर को छात्र कल्याण परिषद के चुनाव होने तय हैं साजिया के समर्थक ने बताया कि इनकी जीत पक्की है।








