
काशीपुर -श्री श्री 1008महामंडलेश्वर रमन पूरी जी संत जिनका लक्ष्य है सनातन की ओळख जगाना व अंत समय तक सनातन के प्रति जागरूक करते रहना!संत पूरी जी एक चिकित्सक, समाजसेवी, राष्ट्रप्रेमी व सनातन धर्म के रक्षक सनातन धर्म को समर्पित है!संत पूरी जी सम्पूर्ण जीवन नर सेवा नारायण सेवा सिद्धांत, सेवा ही साधना, स्वास्थ्य सेवा, धर्म सरक्षण, संस्कार जागरण और मानवता के उत्थान हेतू सतत्त सक्रिय है!दस जून 1982को प्रयागराज मे जन्मे संत पूरी जी को माता पिता के संस्कारो ने ही सनातन, व राष्ट्रप्रेम के प्रति प्रोत्साहित किया है संत mbbs md व l l b की डिग्री प्राप्त है!संत पूरी जी को सेवा रत्न पुरस्कार, विज्ञानं भवन दिल्ली, नर सेवा नारायण सम्मान, सुल्तानपुर एम्स द्वारा प्रथम पुरस्कार, nss उत्कृष्ट सेवा सम्मान एंव 2025स्वास्थ्य रक्षक सम्मान सर्वोदय संस्थान प्राप्त है!प्रमुख सामाजिक एंव आध्यात्मिक कार्यक्रम आर एस एस बैठकों मे सहभागिता, सनातन संत सम्मेलन प्रमुख है!










