Spread the love

कहा उनका चुनावी अभियान अधिवक्ता हितों को प्राथमिकता देने वाला।

नैनीताल। उत्तराखंड बार काउंसिल चुनाव को लेकर वरिष्ठ अधिवक्ता एवं नैनीताल बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष नीरज साह ने मंगलवार को विभिन्न न्यायालयों में सक्रियता के साथ अधिवक्ताओं से व्यापक संपर्क किया इस दौरान उन्होंने चुनाव से जुड़े महत्वपूर्ण मुद्दों पर अधिवक्ताओं के साथ चर्चा करते हुवे विधिक व्यवस्था को लेकर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुनते हुवे उनसे विस्तारपूर्वक चर्चा करी दरअसल उत्तराखंड राज्य बार काउंसिल के निर्धारित चुनाव कार्यक्रम के तहत 19 दिसंबर 2025 को अस्थायी मतदाता सूची प्रकाशन होने के साथ चुनावी प्रक्रिया की औपचारिक शुरुआत हो जाएगी जो 9 फरवरी 2026 को मतगणना के बाद संपन्न होगी इन्हीं तारीखों को देखते हुवे मंगलवार को अधिवक्ता नीरज साह ने उधमसिंहनगर खटीमा सहित विभिन्न न्यायालयों में संपर्क कर सहकर्मी अधिवक्ताओं से समर्थन मांगते हुवे अपनी कार्ययोजना को उनके साथ साझा किया साह ने अधिवक्ताओं से अपने पक्ष में समर्थन मांगते हुवे कहा की इस बार का चुनाव अधिवक्ता समुदाय समस्याओं उपेक्षाओं और भविष्य की दिशा तय करने वाला होगा साह ने कहा की उनका चुनाव अधिवक्ताओं की आवाज़ को और अधिक मज़बूती देने के साथ ही अधिवक्ता हितों को प्राथमिकता देने वाला साबित होगा इस दौरान अधिवक्ता दीपक रुवाली लखविंदर सिंह विवेक जोशी परवीन श्रेयश चतुर्वेदी पुष्कर सिंह गौरव बिष्ट अवधेश मौर्य पूजा अग्रवाल आदि अधिवक्ता मौजूद रहे।

You missed

राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का रोचक इतिहासलाल बिहारी लालसदियों की गुलामी के बाद आजादी की पहली मांग सन् 1857 ईस्वी में पुरजोर तरीके से उठी उसी समय राष्ट्र के ध्वज बनाने की योजना बनी परंतु पहले स्वतंत्रता संघर्ष के परिणाम को देखकर झंडे की मांग बीच में ही अटक गई । वर्तमान स्वरूप में विद्यमान झंडा कई चरणों से होकर गुजरा है । प्रथम चित्रित ध्वज स्वामी विवेकानंद की शिष्या भगिनी निवेदिता द्वारा 1904 में बनाया गया था औऱ इसे 7 अगस्त 1906 के कोलकाता में कांग्रेस के अधिवेशन में फहराया गया था ।इस ध्वज को क्षैतिज तीन रंगो लाल, पीला एवं हरे रंग की क्षौतिज पट्टियां बनाया गया था ।ऊपर की ओर हरी पट्टी में आठ कमल थे जिनका रंग सफेद था , नीचे की लाल पट्टी में सूरज और चांद बनाए गए सफेद रंग से बनाये गए थे बीच की पीली पट्टी पर नीले रंग से वंदे मातरम लिखा गया था।द्वितीय ध्वज की बात करें तो सन 1907 ईस्वी में मैडम भीका जी कामा और कुछ अन्य निर्वाचित क्रांतिकारियों ने मिल कर पेरिस में पहली बार फहराया था। तृतीय चित्र ध्वज की बात करें तो 1917 ईस्वी में राजनीतिक संघर्ष के दौरान एनी बेसेंट और लोकमान्य तिलक ने घरेलू शासन आंदोलन के दौरान फहराया था। इस ध्वज में पांच लाल और चार हरे क्षैतिज पट्टियां एक के बाद एक और सप्तऋषि के अभिविन्यास में इस पर सात सितारे बने थे ।ऊपरी किनारे पर बायी और यूनियन जैक था । उपर दायी तरफ एक कोने में सफेद अर्द्धचंद्र और सितारा भी था । कांग्रेस के विजयवाड़ा अधिवेशन में एक युवक पिंगली वेंकैया ने एक चौथा झंडा बनाया था जिसमें दो रंगों का लाल और हरा रंग का था जो दो प्रमुख समुदाय अर्थात हिंदू और मुस्लिम का प्रतिनिधित्व करता था गांधी जी ने 1921 ईस्वी में सुझाव दिया कि भारत के शेष समुदाय का प्रतिनिधित्व करने के लिए इसे एक सफेद पट्टी मध्य में और सफेद पट्टी के बीच में प्रगति के लिए चलता हुआ चरखा होना चाहिए। वर्ष 1931 में झंडा के इतिहास में एक नया मोड़ आया तिरंगे ध्वज को राष्ट्रीय ध्वज के रूप में अपनाने का एक प्रस्ताव पारित किया गया। इसमें तीन रंग उपर केसरिया बलिदान का प्रतीक बीच में सफेद शांति का प्रतिक और अशोक स्तंभ से लिया चक्र इसे विधि चक्र भी कहते हैं जिसमें 24 तिल्लिया प्रगति के पथ पर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा देती है और सबसे नीचे हरा रंग हरियाली एवं खुशहाली का प्रतीक । तीनों पट्टियां समानुपात में आयताकार जिसकी लंबाई और चौड़ाई का अनुपात 3:2है। इसे राष्ट्रध्वज के रूप में मान्यता मिली 22 जुलाई 1947 ई. को संविधान सभा ने वर्तमान भारत के तिरंगा को भारतीय राष्ट्रीय ध्वज के रूप में अपनाया तथा आजादी के बाद भी इसका रंग और महत्व आज भी बना हुआ है ।इस ध्वज को आज 26 जनवरी 1950 को संवैधानिक मान्यता प्राप्त हुआ। ये था राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का रोचक इतिहास ।

You cannot copy content of this page