Spread the love

गदरपुर । विद्यालय में स्वतंत्रता दिवस धूम धाम से मनाया गया | विद्यालय के चेयरमैन श्री डी पी सिंह ने विद्यालय परिवार को राष्ट्रीय पर्व की सबको बधाई दी और सबके उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं |
विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री परविंदर सिंह ने ध्वजारोहण करके स्वतंत्रता दिवस के महत्त्व को बताया साथ ही शहीदों की कुर्बानियों पर प्रकाश डाला | प्रधानाचार्य ने सभी बच्चों को आशीर्वाद दिया और उपस्थित सभी जन को बधाई दी|
विद्यालय में एस अवसर पर छोटे बच्चों द्वारा कई कार्येक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमे,ऐ मेरे वतन के लोगों जरा याद करो कुर्बानी, मेरा देश रंगीला,हम लाये है तूफ़ान से किस्ती निकाल के ,गानों पर प्रस्तुति की गई प्रधानाचार्य द्वारा कार्येक्रम में प्रतिभाग करने वाले सभी बच्चों को पुरुस्कृत किया गया मंच संचालन काशिफ,जगदीश,डिंपल,उर्जा ने संयुक्त रूप से किया | इस अवसर पर सुरेन्द्र प्रसाद,पलक तिवारी,सचिन,काजल,रेखा,इंदरजीत ,गुरदयाल,हिमांशु,संदीप सिंह, सोनम ,चंदा ,कोमल,जसप्रीत, नेहा,निशा,रहनुमा,रेखा आदि उपस्थित रहे ।

You cannot copy content of this page