सितारगंज के कोँधा अशरफ और बिष्टि गांव में विदेशी मदिरा और देशी मदिरा की दुकान आवंटन के विरोध में ग्रामीणों ने शराब की दुकान के बाहर प्रदर्शन किया जिसके बाद दुकान को बंद किया गया पूर्व ग्राम प्रधान सुखदेव सिंह उर्फ़ लड्डू के नेतृत्व में दुकान पर धरना दिया गया जिसके बाद आबकारी इंस्पेक्टर लालू राम राणा पहुंचे और गांव में विरोध करने वाले प्रदर्शन कारियों से वार्ता की गांव वालों की तरफ से कमेटी गठित 3 दिनो में जवाब देने की बात कही गई है कहीं आबकारी इंस्पेक्टर लालू राम राणा नें बताया कि गांव वालों की तरफ से समय मांगा गया है उन्होंने कहा दुकान मानवों के अनुसार है वहीं बीते रोज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रदेश से आ रही शिकायतों के बाद मुख्य सचिव को नई दुकानें आवंटन पर रोक लगाने के आदेश पर आबकारी इंस्पेक्टर लालू राम राणा ने कहा जैसा शासन का आदेश होगा उसी क्रम में कार्य किया जाएगा।







