Spread the love


गदरपुर । राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गदरपुर में समग्र शिक्षा के अंतर्गत बालिकाओं हेतु एडोलसेंस कार्यशाला के दूसरे दिन थानाध्यक्ष भुवन चंद जोशी के निर्देश पर पहुंची पुलिस टीम ने बालिकाओं को स्वयं सुरक्षा,महिला सुरक्षा एवं महिला हेल्पलाइन के संबंध में जानकारियां प्रदान कीं।कार्यक्रम के द्वितीय दिवस का शुभारंभ प्रभारी प्रधानाचार्य डॉक्टर किरण बाला पांडे, महिला कां० पार्वती देवी, कां० मोहन बोरा, कां० लालता प्रसाद टम्टा एवं होमगार्ड दीपक शर्मा द्वारा मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख पुष्पांजलि अर्पित कर किया गया।विद्यालय की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत की सुंदर प्रस्तुति की गई। प्रधानाचार्य डॉ,किरण बाला पांडे द्वारा पुलिस टीम का धन्यवाद करते हुए छात्राओं से पुलिस टीम द्वारा दिए गए निर्देशों का स्वयं सुरक्षा, महिला सुरक्षा के लिए अनुपालन करने का आहवान किया । छात्राओं ने महिला कांस्टेबल पार्वती देवी से पुलिस व्यवस्था संबंधी जानकारियां प्राप्त की। कां,लालता प्रसाद टम्टा द्वारा सभी बालिकाओं को किसी भी समस्या के समय 112 एवं 1090 डायल करने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। इस दौरान सेवानिवृत शिक्षक एवं वरिष्ठ कवि सुबोध शर्मा द्वारा स्वरचित कविताओं के माध्यम से बालिकाओं का मार्गदर्शन किया।कार्यक्रम का संचालन करते हुए डॉ,दीप्ति वर्मा,डॉ,नीरजा वर्मा व श्रीमती तारा जोशी द्वारा पुलिस टीम एवं छात्राओं का धन्यवाद किया गया।इस मौके पर वरिष्ठ अध्यापिका माया भोज,नंदिनी शर्मा,कुसुम लता,नीरू जोशी ,मिनती रानी विश्वास, ललिता विष्ट ,निशा टम्टा,अंजली आर्य,नीमा गुरौ,नीतू नेगी,वंदना रानी,विनीता,कमलेश,ज्योति सक्सेना,सपना रानी, गुड़िया रानी,वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी नितेश शर्मा,मुख्य सहायक डी एस रौतेला,रोजा दीन अली आदि कार्यक्रम में मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page