Spread the love

रुद्रपुर। आदर्श इंद्रा बंगाली कॉलोनी मे आयोजित हुऐ अखण्ड नाम सकीर्तन मे शामिल हुऐ क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने हरि बोल का गुणगान कर समस्त क्षेत्र वासियों के सुख समृद्धि की कामना की।
इस दौरान विधायक शिव अरोरा को अंगवस्त्र भेट कर आयोजनकर्ता द्वारा स्वागत अभिनन्दन किया गया। विधायक ने कहा कि अखण्ड नाम सकीर्तन जिसके नाम मे अखण्ड शब्द जुडा है यानि जो दिन रात 24 घंटे अनवरत चलता रहता है जिसमे हरे राम हरे कृष्ण का गुणगान कर सभी भक्त ईश्वरीय सुख कि अनुभूति करते है,ऐसे पवित्र सकीर्तन को सुनने से मन को शांति मिलती है, विधायक अरोरा बोले इस समय पूरी विधानसभा मे जगह जगह सकीर्तन के आयोजन हो रहे है ओर सभी जगह पूरी भव्यता व दिव्यता के साथ सकीर्तन आस्था का केंद्र बने हुऐ है, विधायक शिव अरोरा ने लोगो के बीच जाकर चल रहे भंडारे का प्रसाद वितरण भी किया।
इस दौरान पार्षद पति गोविन्द राय, गणेश सरकार, सरोज राय, सुशील गाबा, पार्षद सरो राय, बंटी मंडल, वासु गुम्बर,सुब्रत, मुकेश बाला व अन्य लोग मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page