गदरपुर। पंतनगर के सभागार में विवेकानंद स्वाध्याय मंडल के तत्वाधान में उद्भव इंटर यूनिवर्सिटी डीबेट (वाद-विवाद) प्रतियोगिता में एस.एस.पब्लिक स्कूल ने सीनियर ग्रुप में रोहित भुसरी ने प्रथम स्थान प्राप्त करके विद्यालय का नाम रोशन करते हुए अपने माता-पिता एव शिक्षकों का भी सम्मान बढ़ाया। डिबेट का मुख्य विषय (उपयुक्त ज्ञान की आवश्यकता सोशल मीडिया से कभी पूरी नही हो सकती है।) जिसमें रोहित ने उच्च स्तर का प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की टीम का मार्ग दर्शन श्रीमती काजल अरोरा,श्री काशिफ खान एव श्री जगदीश चन्द्र द्वारा किया गया । विद्यालय के चैयरमैन श्री डी.पी.सिंह एवं सचिव श्री अभिषेक प्रताप सिंह ने इस उपलब्धि पर पूरी टीम को बधाई दी और बच्चों को आशीर्वाद दिया । विद्यालय के प्रधानाचार्य स. परविंदर सिंह ने पूरी टीम को बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा जो छात्र स्थान प्राप्त नही कर पाये उनका मनोबल बढ़ाते हुए भविष्य में अधिक मेहनत करके उच्च स्थान प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया। प्रधानाचार्य ने टीम का मार्गदर्शन करने वाले श्रीमती काजल अरोरा,श्री काशिफ खान एवं जगदीश चंद्र को और अधिक से अधिक बच्चों को भविष्य में इस तरह की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करने के लिए प्रेरित किया।







