
सितारगंज आइ टी बी पी लेह लद्दाख 24 बटालियन में तैनात जवान त्रिलोक कुमार की सड़क हादसे में हुई असामयिक मृत्यु से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। आज उनके पैतृक गांव कैलाशपुरी में पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंत्येष्टि संपन्न की गई। इस दौरान आइ टी बी पी के उच्च अधिकारियों ने पहुंचकर शहीद जवान को श्रद्धापूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित की।अंत्येष्टि स्थल परआइटीबीपी के जवानों द्वारा गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया और नम आंखों से त्रिलोक कुमार को अंतिम विदाई दी गई। अधिकारियों ने शोक संतप्त परिवार से मिलकर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और हर संभव सहयोग का आश्वासन दिया।इस दुखद मौके पर क्षेत्र के जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी, सामाजिक संगठन और बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौजूद रहे। पूरे इलाके में मातम का माहौल रहा और हर आंख नम नजर आई। लोग त्रिलोक कुमार की देशभक्ति, कर्तव्यनिष्ठा और सेवाभाव को याद करते हुए उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते नजर आए।अंत में दो मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की गई। क्षेत्रवासियों ने कहा कि त्रिलोक कुमार का बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा और उनका नाम सम्मान के साथ लिया जाता रहेगा। वहीं उपस्थित मृतक त्रिलोक कुमार के भाई अरविंद कुमार ने बताया कि मेरे भाई त्रिलोक कुमार के दो बच्चे हैं एक बेटा और एक बेटी हैं जो कि अभी छोटे है उनकी पत्नी और परिवार के सभी सदस्यों का रो-रो कर बुरा हाल हो रहा है हम अपने भाई को कभी नहीं भूल सकते हम चाहते हैं कि ओवरलोड गाड़ियों पर रोक लगाई जाए और ओवर स्पीड पर भी नजर रखी जाए पुलिस के द्वारा डंपर को पकड़ लिया गया है लेकिन ड्राइवर मौके से फरार हो चुका था जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।










