आर्थिक संकट से जूझ रही महिला द्वारा अपने बच्चों को शिक्षा दिलाए जाने पर किया गया सम्मानित

गदरपुर । ग्राम शोका नगला के गुरुद्वारा साहिब में गुरबाणी कीर्तन के उपरांत शहीद भाई तारु सिंह के शहीदी दिवस पर उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए केशों की रक्षा का संकल्प करवाया गया । इस दौरान एसजीपीसी उत्तराखंड के काशीपुर प्रचारक भाई हरजिंदर सिंह द्वारा कहा गया कि भाई तारु सिंह द्वारा अपने केशों की बेअदबी नहीं होने दी गई वहीं लाहौर के सूबेदार जकरिया खां के निर्देश पर उनके केशों सहित खोपड़ी को उतार कर शहीद किया गया वहीं भाई तारु सिंह के संकल्प के अनुसार उनके जूते सिर में मारे जाने पर जकरिया खां के पेशाब का बंध खुला था, घायल अवस्था में जकरिया खां भी कुछ समय बाद मर गया था । सिख मिशनरी कॉलेज लुधियाना की गदरपुर इकाई के संचालक देवेंद्र सिंघ द्वारा गुरबाणी की कथा करने के साथ पर्यावरण संरक्षण एवं स्वस्थ जीवन के लिए गुर बताए गए,साथ ही उनके द्वारा सीमित साधनों एवं आर्थिक संकट से जूझने और अपने बच्चों को शिक्षा ग्रहण करवाने वाली महिला गुरप्रीत कौर को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया । सवाल जवाब प्रतियोगिता के उपरांत 30 बच्चों को श्री गुरु रामदास सेवा ट्रस्ट के संयोजक हरविंदर सिंह चुग द्वारा उपलब्ध कराई गई कॉपियों का निशुल्क वितरण किया गया । इस मौके पर ग्रंथी भाई जगजीत सिंह, सतनाम सिंह, रामपाल सिंह, मनिंदर सिंह सहित अन्य संगत
मौजूद रही ।







