Spread the love

जसपुर -ब्लॉक खंड जसपुर के कुंडा क्षेत्र मे यूनिवर्सल स्कूल मे 26जनवरी को 77वे गणतंत्र दिवस के पावन पर्व मे स्कूल मे ध्वजारोहन्न, सांस्कृतिक प्रोग्राम, सामाजिक सेवा, आदि प्रोग्राम अति उत्साह के साथ समस्त स्कूल के स्टॉफ, कर्मचारी, छात्र, छात्राओ, व आसपास क्षेत्र के समाजसेवी, जनप्रतिनिधि ने सम्मानजनक रूप मे गणतंत्र दिवस मनाया!स्कूल मे अंश बाठला को सांस्कृतिक प्रोग्राम मे अवार्ड देकर छात्र का उत्साहवर्धन किया गया और क्लास टीचर अंजू चौहान व प्रिंसिपल राहुल चौधरी ने भी छात्र को भविष्य मे सांस्कृतिक प्रोग्राम मे सहभागिता करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया

You cannot copy content of this page