Spread the love



मसूरी नगर पालिका द्वारा मसूरी में चार पार्किंगों को ठेके पर दिए जाने को लेकर आमंत्रित की गई निविदा के फार्म बिक्री ने रिकॉर्ड स्थापित किया है। मसूरी नगर पालिका द्वारा लंढौर मल्टीलेवल पार्किंग, घंटाघर पार्किंग, बेकरी हिल एमडीडीए पार्किंग से दर्पण होटल तक और टाउन हॉल पार्किंग के संचालन को लेकर निविदाएं आमंत्रित की गई थी जिसको लेकर इतिहास बनाते हुए 173 लोगों द्वारा निवेदन फॉर्म लिए गए हैं ।कर अधीक्षक विनय प्रताप सिंह ने बताया कि मसूरी नगर पालिका द्वारा चार पार्किंग को लेकर को ठेका पर दिया जाना है जिसको लेकर विधिवत रूप से निवेदन आमंत्रित की गई है। मंगलवार को चार पार्किंग के लिए 173 निविदा फार्म की बिक्री हुई है जो नगर पालिका इतिहास में पहली बार हुआ हैै उन्होंने कहा कि मसूरी नगर पालिका प्रशासक एसडीएम मसूरी और अधिशासी अधिकारी तनवीर मारवाह के दिशा निर्देश के बाद मसूरी में चार पार्किंग को ठेके पर दिये जाने को लेकर निविदा आमंत्रित करने की कार्रवाई की बई है। उन्होने कहा कि पालिका के द्वारा पार्कदर्षीता अपनाते हुए मसूरी के स्थानीय लोगों को रोजगार के साधन उपलब्ध कराये जाने के साथ मसूरी को व्यवस्थ्ति और जाम के झाम से निजात दिलाने को लेकर लगातार काम किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बुधवार को शाम 4 बजे तक निविदा आमंत्रित की जाएगी वहीं 5 दिसंबर को शाम 4 बजे सभी निविदा दाताओं के सामने निविदाओं को खोला जाएगा। उन्होंने बताया कि जिस भी व्यक्ति का पार्किंग के ठेके आवंटित होंगे उन्हें पालिका द्वारा तय किये गए नियमों के अनुसार पार्किंग का संचालन करना होगा। उन्होने बताया कि निविदा स्वीकृत होने पर निविदा दाता को कुल धनराशि का 50 प्रतिशत, 2 प्रतिशत टीडीएस एवं 18 प्रतिशत जीएसटी सहित एक सप्ताह के अंदर अनुबंध के पूर्व जमा करनी होगी उसके बाद ही पार्किंग का संचालन करने की अनुमति दी जाएगी। वहीं शेष 50 प्रतिशत राषि को प्रत्येक तिमाही में दो समान किस्तों में पालिका कोश में जमा करना होगा। उन्होंने कहा कि सफल निविदा दाता द्वारा स्मार्ट पार्किंग स्थल पर किसी भी प्रकार का स्थाई अस्थाई निर्माण व अतिक्रमण नहीं करेगा और ना ही किसी अन्य को पार्किंग सबलेट कर सकेगा।

You cannot copy content of this page