Spread the love

आरसीएल कंपनी का कैलाश नदी के साथ-साथ बमनपुरी अलार्ट के पास बैगुल नदी में भी किसानों के कड़े विरोध के बाद खनन कार्य आज तीसरे दिन भी बंद रहा।आसपास गाँव के किसानों नें अपनी उपजाऊ फसली भूमि बचाने के लिए विरोध किया है किसानों का कहना है अगर कम्पनी खुदान करती है तो सबसे पहले वर्षा काल में किसानों के खेत नदी में चले जाएंगे उसके बाद गाँव में भी बाढ़ का खतरा बना रहेगा। बीते रोज बुधवार को चीकाघाट पुल के नजदीक आरसीएल कंपनी का कार्य दिन भर चलता रहा गाड़ियां ओवरलोड सड़कों पर दौड़ती रही।

You cannot copy content of this page