Spread the love

सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त कर रही 10 बालिकाओं को किया सम्मानित
गदरपुर । जरुरतमंद एवं आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों की महिलाओं एवं बालिकाओं को सिख मिशनरी कॉलेज लुधियाना की गदरपुर इकाई द्वारा वार्ड नंबर 10, गदरपुर,ऊधम नगर,उत्तराखंड में आयोजित किए गए सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया । कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए समाज सेवी अशोक कुमार भुसरी और डॉक्टर मीनू मलिक ने 12 जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं को राशन सामग्री की किट प्रदान कर सम्मानित किया। अशोक भुसरी ने कहा, जरुरतमंद की सहायता करना हम सभी का कर्तव्य बनता है ताकि मातृशक्ति को सम्मान के साथ जीवन यापन करने का मौका मिल सके। वह सिख मिशनरी कॉलेज गदरपुर द्वारा प्रथम सत्र के समापन पर संग्रह बालिकाओं को गुफा के रूप में बस्तर प्रदान कर सम्मानित इस दौरान भाजपा महिला मोर्चा की मंगल अध्यक्ष ज्योति अरोरा समाज सेविका हरमीत अरोरा द्वारा अंदर बालिकाओं को फुर्सत किया कार्यक्रम का संचालन सुरेंद्र सिंह ग्रोवर द्वारा किया गया s मौके पर ओमवती,प्रवीण,नाजिया, राजमाला,नीतू ,शमीम जहां, ज्योति देवी, जनक रानी ,गुलफ्शां, पूजा, के अलावा सुधा, राधिका,गौसिया, अलसिफा, महरीन, अक्शा गुलफिजा, शीतल, नाजिया,इलमा, आदि मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page