गदरपुर । देश धर्म की खातिर जान न्यौछावर करने वाले अनाम शहीदों की याद में 10 जरूरतमंद परिवारों को राशन एवं वस्त्रो का वितरण किया गया । गुरु नानक पब्लिक स्कूल गदरपुर ,उधम सिंह नगर में आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ अमृत प्रचार संगत पटियाला के जत्थेदार बाबा जगजीत सिंह के निर्देश पर कथावाचक ज्ञानी गुर्जर सिंह द्वारा करवाया गया। इन अवसर पर 10 जरूरतमंद परिवारों को घरेलू राशन सामग्री एवं वस्त्र प्रदान कर उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गई । सिख मिशनरी कॉलेज लुधियाना की गदरपुर इकाई द्वारा आयोजित कार्यक्रम के संयोजक देवेंद्र सिंह ने बताया कि गत वर्ष से हर माह ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के जरूरतमंद लगभग एक दर्जन परिवारों को चिन्हित करके राशन सामग्री का वितरण किया जाता है जिसके लिए सभी संगत का सहयोग समय समय पर मिलता रहता है। इस दौरान समाजसेवी एवं गुरुद्वारा श्री नानकमत्ता साहिब के पूर्व सचिव प्रीतम सिंह संधू ,भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष राजेंद्र सिंह मक्कड़ ,सुरेंद्र सिंह ग्रोवर ,समाजसेविका हरभजन कौर एवं परमजीत कौर आदि मौजूद रहे ।








