
गदरपुर। 18 वीं शताब्दी में शहीद हुए गुरु गोबिंद सिंह जी की फौज के महान जरनैलों 40 मुक्तों की याद में 20 जरूरतमंद/आर्थिक रूप से पिछड़े परिवारों को राशन/खाद्य सामग्री का वितरण किया गया। वार्ड नंबर 10 स्थित सिख मिशनरी कॉलेज लुधियाना की गदरपुर इकाई के सिलाई प्रशिक्षण शिविर में 20 परिवारों को राशन एवं सिलाई प्रशिक्षण प्राप्त कर रही 20 बालिकाओं को वस्त्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे समाजसेवी ओमप्रकाश सिंह/गरीबदास द्वारा कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए कहा गया कि गुरु नानक देव जी के उपदेशों के अनुसार हम सबको अपनी कमाई का 10% से अधिक हिस्सा समाज सेवा के कार्यों में लगाना चाहिए जिससे आत्मिक सुख प्राप्त होता है उन्होंने कहा,उनके द्वारा भी अब तक सैकड़ों जरूरतमंद परिवारों की बालिकाओं की शादियां करवा कर घरेलू सामग्री का वितरण किया जा चुका है जो गुरु कृपा एवं सम्मानित जनता के सहयोग से ही संभव हो सका है। वही कार्यक्रम का संचालन कर रही
माय भारत उधम सिंह नगर की युवा स्वयं सेवक तनीषा चावला एवं समाजसेवी प्रखर वक्ता मुस्कान चावला द्वारा भी राशन वितरण कार्यक्रम की सराहना करते हुए अपने विचार रखते हुए सभी बालिकाओं से समाज में हो रहे जागरूकता कार्यक्रमों में शामिल होने का आहवान किया । कार्यक्रम आयोजक देवेंद्र सिंघ ने कहा कि अब तक सिलाई प्रशिक्षण शिविर कार्यक्रमों में अब तक 13000 से अधिक बालिकाएं प्रशिक्षण प्राप्त कर चुकी है,जिन्हें आर्थिक सहायता भी उपलब्ध कराई जाती है जोकि समाजसेवी एवं अन्य जागरूक लोगों के सहयोग से ही संभव हो सका है। इस दौरान जगजीत सिंह रिजवान अख्तर किशन गुप्ता,प्रभजोत सिंह,इंद्रजोत सिंह,अरविंद कुमार,भूपेंद्र कौर,परमजीत कौर,प्रवीण,सिमरन,प्रीति,शुभी,काजल,पूनम,आशा देवी,
ओमवती,रामप्यारी,रितु,अनीता,वैष्णवी,रफीकन,जरीना,खुशबू,रानी,काजल आदि मौजूद रहे ।











