Spread the love

किला खेड़ा में जय श्री राम के नारे के साथ बहुत सुंदर शोभायात्रा का आयोजन हुआ जिसकी अगुवाई अजय अजय कालड़ा महेंद्र कालड़ा विजय कालड़ा अजय शर्मा अन्य लोगों ने मिलकर की किला खेड़ा में गुरु द्वारा सिंह सभा की तरफ से सभी धर्म प्रेमियों का स्वागत किया तथा जलपान चाय बिस्कुट का प्रसाद भी वितरण किया काफी हर्षोल्लास से जय श्री राम के नारे के साथ नगर में जुलूस निकाला जो की एक शोभा यात्रा के रूप में शांतिपूर्वक ढंग से निकाला गया इस मौके पर किला खेड़ा सिंह सभा गुरुद्वारा के प्रबंधक परमजीत सिंह देवेंद्र सिंह बलबीर सिंह नरेश सिंह अमृतपाल सिंह गुरबख्श सिंह आज लोग मौजूद रहे सभी ने श्री राम जी का स्वागत किया व माल्यार्पण किया।

You cannot copy content of this page