किला खेड़ा में जय श्री राम के नारे के साथ बहुत सुंदर शोभायात्रा का आयोजन हुआ जिसकी अगुवाई अजय अजय कालड़ा महेंद्र कालड़ा विजय कालड़ा अजय शर्मा अन्य लोगों ने मिलकर की किला खेड़ा में गुरु द्वारा सिंह सभा की तरफ से सभी धर्म प्रेमियों का स्वागत किया तथा जलपान चाय बिस्कुट का प्रसाद भी वितरण किया काफी हर्षोल्लास से जय श्री राम के नारे के साथ नगर में जुलूस निकाला जो की एक शोभा यात्रा के रूप में शांतिपूर्वक ढंग से निकाला गया इस मौके पर किला खेड़ा सिंह सभा गुरुद्वारा के प्रबंधक परमजीत सिंह देवेंद्र सिंह बलबीर सिंह नरेश सिंह अमृतपाल सिंह गुरबख्श सिंह आज लोग मौजूद रहे सभी ने श्री राम जी का स्वागत किया व माल्यार्पण किया।









